संसद परिसर में चल रहे हंगामे और धक्का-मुक्की के बीच राजनीति की तल्खी और भी बढ़ गई है। जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं इस मुद्दे पर बयानों का सिलसिला भी तेज हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर विपक्षी दल लगातार बीजेपी को घेर रहे हैं और संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच, सासंद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है कि अगर इस धक्का-मुक्की में राहुल गांधी का हाथ साबित होता है तो वह अपनी सासंदगी से इस्तीफा दे देंगे।
संसद में घुसते ही शुरू हुआ हंगामा
गुरुवार को संसद परिसर में हंगामे का माहौल फिर से गर्म हो गया। एक ओर जहां सत्ता पक्ष के नेताओं ने पोस्टर-बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं विपक्षी सांसद भी संसद में प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के दौरान भारी धक्का-मुक्की हुई, जिसके चलते दो सांसद घायल हो गए। इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस झड़प के पीछे राहुल गांधी का हाथ है। वहीं, पप्पू यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर इस आरोप में सचाई सामने आई तो वह सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे।
पप्पू यादव का बड़ा दावा
पूर्णिया से सासंद पप्पू यादव ने कहा कि वह सात बार से सांसद हैं, लेकिन इस तरह का माहौल पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा, “जब सत्ता पक्ष मारने पर उतारू हो जाए, तो यह स्थिति बनती है। धक्का-मुक्की के दौरान राहुल गांधी सदन से बाहर चले गए थे और मैंने ही उन्हें अंदर लाकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनाव कम करने की कोशिश की।” पप्पू यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी यह सब अपने आका यानी पार्टी के नेतृत्व को खुश करने के लिए कर रही है।
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी राहुल गांधी को गुंडा कहकर उन पर एक झूठा आरोप लगा रही है। “राहुल गांधी ने अगर किसी को धक्का दिया है तो बीजेपी वीडियो क्यों नहीं दिखाती?” उन्होंने कहा कि अगर राहुल का इस धक्का-मुक्की में कोई हाथ होगा, तो वह खुद इस्तीफा दे देंगे। साथ ही, पप्पू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता निशिकांत दुबे राहुल गांधी को गुंडा कहकर केवल राजनीति कर रहे हैं।
सारंगी की चोट को लेकर पप्पू यादव का बयान
सांसद पप्पू यादव ने इस दौरान यह भी कहा कि बीजेपी नेता सारंगी की चोट का मामला पूरी तरह से नाटक है। “सारंगी चोट का झूठा नाटक कर रहे हैं। वह आईसीयू में लेटकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि राहुल गांधी उस वक्त संसद के अंदर मौजूद थे।” पप्पू यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी हमेशा झूठ का सहारा लेती है और इस बार भी वही हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का बयान
इस बीच, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की पर उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा। “यह शर्मनाक है। महिला सांसदों को धक्का दिया गया। हम इस तरह की हाथापाई को संसद में नहीं देखना चाहते थे। राहुल गांधी का यह व्यवहार निंदनीय है। कांग्रेस को सदन से और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।” रिजिजू ने कहा कि यह कोई कुश्ती का अखाड़ा नहीं है और इस तरह की हरकतों से संसद का स्तर गिरता है।
प्रियंका गांधी का पलटवार
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी शांतिपूर्वक संसद में प्रवेश कर रहे थे, हाथ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर और ‘जय भीम’ का नारा लगाते हुए। प्रियंका ने कहा, “हम तो हमेशा से शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे, लेकिन बीजेपी सांसदों ने हिंसक तरीके से प्रदर्शन किया, जिससे धक्का-मुक्की हुई। यह पूरी तरह से बीजेपी की ‘गुंडागर्दी’ थी।” प्रियंका ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने यह साजिश केवल अमित शाह को बचाने के लिए रची है।
प्रियंका गांधी का आरोप
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि उनके सामने ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया और वे गिर पड़े। इसके बाद एक सीपीएम सांसद को भी धक्का दिया गया और वह खरगे पर गिर गए। प्रियंका गांधी ने इस पूरे घटनाक्रम को बीजेपी की साजिश करार दिया और कहा कि यह उनकी असली मानसिकता का उजागर होना है।