मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में रौनक दिखी. शेयर बाजार में शुक्रवार को दिन भर तेजी बनी रही. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए. शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से सेंसेक्स 700 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ है. निफ्टी ने भी रफ्तार भरी है.
सेंसेक्स में 700 से ज्यादा अंकों की तेजी
सेंसेक्स 732.43 अंकों की तेजी के साथ 34,733.58 पर और निफ्टी 237.85 अंकों की तेजी के साथ 10,472.50 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 290.77 अंकों की तेजी के साथ 34,291.92 पर खुला और 732.43 अंकों या 2.15 फीसदी की तेजी के साथ 34,733.58 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,808.42 के ऊपरी स्तर और 34,279.78 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 337.90 अंकों की तेजी के साथ 14,286.22 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 359.02 अंकों की तेजी के साथ 14,159.43 पर बंद हुआ.
निफ्टी में भी रही तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 96.9 अंकों की तेजी के साथ 10,331.55 पर खुला और 237.85 अंकों या 2.32 फीसदी तेजी के साथ 10,472.50 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,492.45 के ऊपरी और 10,322.15 के निचले स्तर को छुआ.
इन सेक्टर्स ने पकड़ी रफ्तार
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही. कारोबार खत्म होने के दौरान बैंक, ऑटोमोबाइल, एनर्जी और मेटल कंपनियों के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. वाहन (4.01 फीसदी), धातु (3.83 फीसदी), रियल्टी (3.53 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (3.41 फीसदी) और ऊर्जा (3.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सूचना प्रौद्योगिकी (0.79 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.50 फीसदी) में गिरावट रही. कारोबार खत्म होने के दौरान मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स टॉप गेनर में शामिल रहे. इसके आलवा टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.
-आईएएनएस