Wednesday, April 2, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से दी राहत, लेकिन कंटेंट पर जड़ी जमकर फटकार!

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में अश्लील टिप्पणियों के मामले में गिरफ्तारी से तो राहत दे दी, लेकिन उनके कंटेंट को लेकर जमकर फटकार भी लगाई। कोर्ट ने कहा कि समाज के मूल्यों को नजरअंदाज कर ऐसी भाषा का इस्तेमाल “निंदनीय और घृणित” है

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

  • गिरफ्तारी पर रोक: कोर्ट ने रणवीर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाते हुए कहा कि उन्हें जांच में सहयोग करना होगा
  • नई FIR पर बैन: शो के एपिसोड से जुड़ी कोई नई FIR दर्ज नहीं की जाएगी
  • पासपोर्ट जमा करने का आदेश: रणवीर को अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा करना होगा और बिना अनुमति देश नहीं छोड़ सकते
  • कंटेंट पर फटकार: जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “आपके दिमाग में गंदगी है जो शो में उगल दी गई… यह भाषा समाज के मूल्यों के खिलाफ है”

क्या है पूरा मामला?

इसकी शुरुआत तब हुई जब रणवीर ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर अश्लील टिप्पणी की। यह वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र, असम और जयपुर समेत कई राज्यों में FIR दर्ज हुईं । असम पुलिस ने रणवीर सहित 5 लोगों के खिलाफ केस किया, जबकि मुंबई पुलिस ने शो के आयोजकों और अन्य यूट्यूबर्स को नोटिस भेजे

वकील की दलीलें और कोर्ट का जवाब

रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि कई राज्यों में FIR होने से उनकी जान को खतरा है और उन पर ₹5 लाख का “जुबान काटने” का इनाम भी घोषित हुआ है 11। इस पर कोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जब आप ऐसी भाषा से पॉपुलैरिटी चाहेंगे, तो लोग धमकी देंगे ही… आपने माता-पिता और समाज को ठेस पहुंचाई है”

आगे की कार्रवाई

  • जांच में सहयोग: रणवीर को महाराष्ट्र और असम पुलिस के साथ जांच में शामिल होना होगा
  • सुरक्षा की गुहार: कोर्ट ने कहा कि रणवीर धमकी मिलने पर स्थानीय पुलिस से सुरक्षा मांग सकते हैं
  • शो पर रोक: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को अगले शो करने से रोक दिया है

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles