प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 का भव्य समापन हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक लेख लिखकर महाकुंभ को देश की एकता का प्रतीक बताया। साथ ही, उन्होंने आयोजन में किसी भी तरह की कमी के लिए जनता से माफी भी मांगी। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार जताया और महाकुंभ की सफलता का श्रेय उनके मार्गदर्शन को दिया। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी योगी आदित्यनाथ को फोन करके महाकुंभ के सफल आयोजन पर बधाई दी।
PM मोदी का महाकुंभ को लेकर संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है!” उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें उन्होंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है।
महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का… pic.twitter.com/TgzdUuzuGI
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2025
पीएम मोदी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की कमी के लिए जनता से माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा, “मैं प्रार्थना करता हूं मां गंगा से, मां यमुना से, मां सरस्वती से, हे मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा। जनता जनार्दन, जो मेरे लिए ईश्वर का ही स्वरूप है, श्रद्धालुओं की सेवा में भी अगर हमसे कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं।”
CM योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के संदेश का जवाब देते हुए कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, यह आपके यशस्वी मार्गदर्शन का ही सुफल है कि ‘एकता, समता, समरसता का महायज्ञ’ महाकुंभ-2025, प्रयागराज भव्यता-दिव्यता के साथ सुरक्षा-स्वच्छता-सुव्यवस्था के नवीन मानक गढ़कर आज संपन्न हो गया है।”
योगी ने आगे कहा कि पिछले 45 पुण्य दिवसों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के भाव के साथ संपूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में पिरो रहा है। योगी ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन और शुभेच्छाओं के लिए आभार जताया।
CM विष्णुदेव साय ने योगी को दी बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने योगी आदित्यनाथ को फोन करके महाकुंभ के सफल आयोजन पर बधाई दी। साय ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज मैंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन के सफल समापन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।”
साय ने आगे कहा कि यह आयोजन सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेला परिसर में साढ़े चार एकड़ भूमि आवंटित की गई थी। इस मंडप में छत्तीसगढ़ के लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने निःशुल्क आवास, भोजन और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
पीएम मोदी ने की योगी की तारीफ
पीएम मोदी ने अपने संदेश में योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, “यूपी का सांसद होने के नाते मैं गर्व से कह सकता हूं कि योगी जी के नेतृत्व में शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर, इस एकता के महाकुंभ को सफल बनाया।” उन्होंने कहा कि इस आयोजन में न तो कोई शासक था और न ही कोई प्रशासक, बल्कि हर कोई श्रद्धा भाव से भरा सेवक था।
पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों, नाविकों, वाहन चालकों और भोजन बनाने वालों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के निवासियों ने 45 दिनों तक तमाम परेशानियों को सहकर भी श्रद्धालुओं की सेवा की, जो अतुलनीय है। पीएम ने प्रयागराज के निवासियों और यूपी की जनता का आभार व्यक्त किया।
महाकुंभ की सफलता
महाकुंभ 2025 का आयोजन 45 दिनों तक चला और इसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यह आयोजन सुरक्षा, स्वच्छता और सुव्यवस्था के नए मानक स्थापित करने में सफल रहा। महाकुंभ ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व को एकता का संदेश दिया।