Sunday, April 20, 2025

केजरीवाल के राज्यसभा जाने की चर्चा पर संजीव अरोड़ा बोले – उनके लिए सभी सांसद सीट छोड़ सकते हैं!

AAP के संयोजक केजरीवाल को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा जोरों पर है। यह चर्चा तब और तेज हो गई जब आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रत्याशी बना दिया। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर अरोड़ा उपचुनाव जीत जाते हैं तो क्या वो अपनी राज्यसभा सीट से इस्तीफा देंगे? इसपर खुद संजीव अरोड़ा का बयान सामने आया है।

उपचुनाव जीतने के बाद लेंगे फैसला

संजीव अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी वो उपचुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं। अगर वो जीत जाते हैं, तो 14 दिन के भीतर अपने राज्यसभा सीट को लेकर फैसला लेंगे। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि पार्टी की तरफ से उन्हें पंजाब कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने को लेकर कोई संकेत नहीं मिला है, बस उन्हें उपचुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी गई है।

‘अगर केजरीवाल चाहें तो सभी सांसद सीट छोड़ने को तैयार’

संजीव अरोड़ा ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा जाना हो तो आम आदमी पार्टी के सभी 7 सांसद अपनी सीट छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर मुझे पंजाब विधानसभा भेजे जाने की योजना नहीं भी होती, तब भी मैं केजरीवाल के लिए अपनी सीट छोड़ देता।”

दरअसल, पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है और पार्टी ने संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बना दिया है। अगर अरोड़ा चुनाव जीत जाते हैं और राज्यसभा सीट से इस्तीफा देते हैं, तो यह सीट खाली हो जाएगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि AAP इस सीट से केजरीवाल को राज्यसभा भेज सकती है।

विपक्ष का आरोप – पंजाब की सत्ता पर कब्जा चाहते हैं केजरीवाल

कांग्रेस और बीजेपी इस पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठा रही हैं। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल दिल्ली में कमजोर हो गए हैं और अब पंजाब की सत्ता पर पूरी तरह से कब्जा करना चाहते हैं।

प्रताप बाजवा ने कहा, “दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हालत कमजोर हो रही है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल पंजाब में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए राज्यसभा में जाना चाहते हैं।”

पार्टी में भी मंथन जारी

हालांकि, अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि केजरीवाल राज्यसभा जाएंगे या नहीं। पार्टी के अंदर भी इसपर चर्चा हो रही है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर संजीव अरोड़ा चुनाव जीतते हैं तो वह राज्यसभा से इस्तीफा देंगे या नहीं और अगर देते हैं तो क्या केजरीवाल उनकी जगह राज्यसभा जाएंगे?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles