पीलीभीत के सेंट्रल बार एसोसिएशन में मंगलवार का दिन बेहद खास रहा। नए पदाधिकारियों की ताजपोशी और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के नामी-गिरामी वकील और न्यायिक अधिकारी शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला। मंच सजा था, माइक ऑन था और नए पदाधिकारियों के चेहरे पर जिम्मेदारी का नयापन झलक रहा था।
न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
इस खास मौके पर जिले के सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद रहे। उन्होंने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और न्यायपालिका के मूल्यों को बनाए रखने की नसीहत दी। समारोह के दौरान न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी ने पूरे माहौल को और गरिमामय बना दिया।
पदाधिकारियों की लिस्ट, कौन-कौन बना बॉस?
नए पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सरोज बाजपेई को दी गई। इनके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में सत्येंद्र सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कोमलश्री पांडेय, सचिव पद पर मनीष वर्मा, सह सचिव शिवा पांडे और कोषाध्यक्ष के रूप में विशाल कुमार को चुना गया। साथ ही, कार्यकारिणी सदस्यों में भी कई नाम शामिल किए गए, जो आने वाले समय में एसोसिएशन के लिए अहम फैसले लेंगे।
कौन-कौन रहे शामिल?
इस कार्यक्रम में जिले के कई नामचीन अधिवक्ता भी पहुंचे। वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज मिश्रा, सिविल बार अध्यक्ष विवेक पांडेय, विशिष्ट न्यायाधीश महेंद्रनाथ झा, अपर जिला जज चंद्र मोहन मिश्रा, अधिवक्ता विकास गुप्ता और जिला जज रितेश श्रीवास्तव जैसे प्रमुख लोग भी समारोह का हिस्सा बने।
जिम्मेदारी बड़ी, कसौटी भी कठिन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरोज बाजपेई ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना और न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी टीम पूरी निष्ठा से अधिवक्ताओं के हितों के लिए काम करेगी।
संघर्ष और सफलता की कहानी
हर चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है और सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव भी इससे अलग नहीं था। इस बार भी कड़े मुकाबले में नए चेहरे उभरकर आए हैं, जिन्होंने पुराने चेहरों को कड़ी टक्कर दी।
कार्यक्रम के अंत में क्या हुआ?
समारोह के आखिर में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और धन्यवाद ज्ञापन किया गया। समारोह के दौरान स्पेशल लंच की व्यवस्था भी की गई थी, जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर इस जीत का जश्न मनाया।