Saturday, April 19, 2025

विनेश फोगाट प्लॉट और नौकरी के बदले चुना 4 करोड़ का कैश, यह है पूरा माजरा!

इंटरनेशनल रेसलर और जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सरकार को अपनी पसंद बता दी। उन्होंने सरकारी नौकरी, प्लाट या चार करोड़ रुपए कैश अवॉर्ड के ऑप्शन दिए थे। साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में वह फाइनल मुकाबले तक पहुंची थी। हालांकि, 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से वह फाइनल मुकाबला खेलने से पहले ही बाहर हो गईं।

4 करोड़ का ऑफर किया स्वीकार

खबर है कि फोगाट ने हरियाणा सरकार का चार करोड़ रुपए लेने का ऑफर स्वीकार किया। फोगाट का सहमति लेटर खेल विभाग को मिल चुका है। उन्हें राशि देने की प्रोसेस स्टार्ट कर दी है। इसके बाद सीएम नायब सैनी ने फोगाट का सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान करने का ऐलान किया था। सीएम सैनी के ऐलान के बाद भी कुछ नहीं मिला तो फोगाट ने इस पर सवाल उठाए। उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में कहा था कि सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान देने का ऐलान किया था। आठ महीने के बाद भी कुछ नहीं मिला।

आपकी जुबान मतलब पक्का वादा

फोगाट ने कहा था कि जब मैं पेरिस गई तो फाइनल में पहुंची। उसके बाद जो हुआ वो परमात्मा की मर्जी थी और मैने उसे स्वीकार कर लिया। उस वक्त हमारे सीएम ने ऐलान किया था कि विनेश हमारी बेटी है और उसे सिल्वर मेडल का सम्मान दिया जाएगी। आज सदन में आप भी बैठे हैं, मैं भी बैठी हूं। लोगों को पता होना चाहिए कि सच्चाई क्या है। आपने अपना वादा पूरा नहीं किया। आपके सभी विधायक बोल रहे हैं कि आपकी जुबान मतलब वादा पक्का।

मैं आपको वही देखा रही हूं कि आपका वादा अधूरा है। इसके बाद सीएम सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्य की 2019 की कैश अवॉर्ड की खेल पॉलिसी के अनुसार विनेश को सरकारी नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्लॉट या चार करोड़ का कैश अवॉर्ड में से कोई एक विकल्प चुनने का ऑफर दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles