Saturday, April 19, 2025

बिहार की सियासत में घमासान, इंडिया गठबंधन आज करेगा सीएम चेहरे का फैसला….तेजस्वी या कोई और?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव की तैयारियों के तहत विभिन्न दलों की बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में आज पटना में महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और वाम दलों समेत सभी सहयोगी (Bihar Mahagathbandhan meeting)पार्टियां हिस्सा लेंगी और चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगी। खास बात यह है कि दो दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आरजेडी और कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक हुई थी, जिसके बाद पटना की यह बैठक बेहद निर्णायक मानी जा रही है।

सीएम फेस पर फंसा पेंच…

इस बैठक के दौरान सीएम फेस पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। दरअसल आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव को बार-बार महागठबंधन का सीएम फेस बताया जा रहा है। लेकिन, कांग्रेस इसको लेकर पूरी तरह से तैयार नहीं दिख रही है। ऐसे में बैठक के दौरान सीएम फेस को लेकर भी कुछ तय किया जा सकता है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महागठबंधन में 50-70 सीटों का पेंच और मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस को आरजेडी 50 सीट से ज्यादा देने के मूड में नहीं है और तो कांग्रेस ने भी यह शर्त रख दी है कि 70 सीट में ही समझौता हो सकता है। साथ ही उपमुख्यमंत्री कांग्रेस से होगा यह पहले ही तय हो जाए। जबकि आरजेडी इसके लिए तैयार नहीं है। मामला यही फंस गया है. अब 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की बैठक बुलाई गई है।

नीतीश ही NDA के नेता रहेंगे

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को पूरा हो रहा है। इससे पहले राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। आयोग ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और बूथ स्तर के कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। इधर राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है। एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि बिहार में एनडीए की कमान नीतीश कुमार के हाथ में ही रहेगी। हालांकि विपक्ष नीतीश कुमार की सेहत को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है। इस बीच सियासी अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी चुनाव परिणामों के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री पद पर खुद दावा कर सकती है।

RJD की बिहार में बड़ी भूमिका…

बिहार में आरजेडी बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी कर रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दोनों दलों के बीच कुछ मुद्दों पर बातचीत हो रही है, और इसके लिए बैठकें शुरू हो चुकी हैं। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, आरजेडी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। पिछली बार दोनों पार्टियों के रिश्ते तनावपूर्ण रहे थे, लेकिन इस बार दोनों को उम्मीद है कि वे बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे, खासकर जातिगत वोट बैंक को लेकर।

इस बार भी तारीखों का इंतजार

बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव 2020 तीन चरणों में हुए थे। राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान हुआ था, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर वोट डाले गए थे। 10 नवंबर 2020 को वोटों की गिनती हुई थी। माना जा रहा है कि इस बार भी मतदान और मतगणना की तारीखें जल्द ही तय की जा सकती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles