#MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न की बात कही थी.
#MJAkbar resigns from his post of Minister of State External Affairs MEA. pic.twitter.com/dxf4EtFl5P
— ANI (@ANI) October 17, 2018
एमजे अकबर पर करीब 15 महिला पत्रकारों ने यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को राजनीतिक करार देते हुए अकबर ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनावों की वजह से उन पर इस तरह के आरोप लगाया जा रहे हैं. इस तरह के आरोप सामने आते ही विपक्षी पार्टियां लगातार अकबर के इस्तीफे की मांग कर रही हैं.
अकबर ने रविवार को अपनी सफाई देते हुए कहा, ‘मुझपर लगे आरोप गलत, मनगढ़ंत और आधारहीन हैं. इससे मेरी इमेज को बहुत नुकसान पहुंचा है. आम चुनावों से कुछ महीने पहले ही ये तूफान क्यों उठा है? क्या यह कोई एजेंडा है?आप जज हैं. ये झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं, ताकि मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके.’ उन्होंने कहा, ‘झूठ के पांव नहीं होते, लेकिन इसमें जहर होता है. जिससे उन्माद फैलाया जा सकता है. ये आरोप परेशान करने वाले हैं.’