Wednesday, April 30, 2025

आतंक के खिलाफ ओवैसी ने खोली तीसरी आंख! राष्ट्रवादी छाप से कैसे पाकिस्तान हो गया बैचेन?

Pahalgam Attack :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश में हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. 22 अप्रैल को हमले के बाद भारत और पाक के बीच तनाव का माहौल है जहां संभावना जताई जा रही है कि भारत आतंक के खिलाफ पाकिस्तान पर कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है. इस बीच देश के भीतर आतंक के खिलाफ पक्ष और विपक्ष एकजुटता के साथ खड़े होने का दावा कर रहे हैं.

वहीं तीसरे मोर्चे के तौर पर कई अन्य नेताओं ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज कर दी है. इस कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं (Pahalgam Attack )जहां ओवैसी लगातार पाकिस्तान पर तीखे हमले कर रहे हैं. हमले के तुरंत बाद ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) से की और अब लगातार पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए तीखी बयानबाजी कर रहे हैं.

मालूम हो कि भारतीय राजनीति में बड़ा मुस्लिम चेहरा और बीजेपी की बी-टीम के नाम से कुख्यात ओवैसी चुनावी राजनीति में अक्सर आरोपों को झेलते रहे हैं लेकिन आतंक के खिलाफ उन्होंने अपनी लाइन सीधी खींच रखी है. ओवैसी आतंक के खिलाफ कड़े शबदों में निंदा करने के साथ ही पाकिस्तानी नेताओं को भी जमकर घेर रहे हैं. जानकारों का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद ओवैसी के इस राष्ट्रवादी चेहरे से देश में धार्मिक माहौल खराब करने वाले बैचेन हो गए हैं.

ओवैसी का रूख देख बीजेपी नेताओं की बोलती बंद!

बता दें कि ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं और देश की मुस्लिम सियासत में एक जाना-माना चेहरा है जहां वह अपनी राजनीति में मुस्लिम से जुड़े मुद्दे उठाते रहते हैं. ओवैसी सड़क से लेकर संसद तक मुसलमानों के मुद्दों पर मुखर रहते हैं और केंद्र सरकार को जमकर घेरते हैं. बीते दिनों बाबरी मस्जिद का मामला हो चाहे तीन तलाक का मुद्दा या फिर लव जिहाद कानून हो या फिर सीएए-एनआरसी जैसे मसलों पर ओवैसी ने केंद्र की जमकर मुखालफत की है.

वहीं हाल में वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान संसद में ओवैसी ने बिल की कॉपी फाड़कर अपना विरोध दर्ज करवाया था. इसके अलावा वह वक्फ कानून के विरोध में देश भर में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अगुवाई में चल रहे आंदोलन का भी मुख्य चेहरा हैं. हालांकि बीजेपी के कई नेता ओवैसी पर लगातार सांप्रदायिक और विभाजनकारी रुख लेने पर ताने कसते रहते हैं लेकिन पहलगाम हमले के बाद उनकी राष्ट्रवादी छवि ने बीजेपी नेताओं की बोलती बंद करवा दी है.

आतंक के खिलाफ जोरी टॉलरेंस नीति पर ओवैसी

ओवैसी ने हाल में बयान दिया कि आईएसआई और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का मकसद भारत में हिंदू-मुस्लिम विवाद कराना है इसीलिए कश्मीर में गैर मुस्लिमों को निशाना बनाकर मारा गया. वहीं ओवौसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें आतंकियों की साजिश को नाकाम करते हुए तमाम मतभेदों के बावजूद देश को कमजोर नहीं होने देना है.

ओवैसी ने यह भी कहा कि ये कुत्ते-कमीने नाम और धर्म पूछकर बेकसूर लोगों को मार रहे हैं. उन्होंने आगे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को पाकिस्तान हुकूमत की नाजायज औलाद बताते हुए हमला बोला कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान लंबे समय से आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है लेकिन अब उसे जड़ से खत्म करने का समय आ गया है.

वहीं बीते दिनों दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में भी ओवैसी ने शिरकत की और मोदी सरकार को बिना शर्त समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आतंकियों को पनाह देने वाले उस देश के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

“पाकिस्तान नहीं बना सकता मलेरिया की दवा”

वहीं हाल में ओवैसी ने अपने एक और भाषण में कहा कि पाकिस्तान मलेरिया की दवा नहीं बना सकता है, पाकिस्तान मोटरसाइकिल का टायर नहीं बना सकता, सुन लो भारत तुमसे बहुत आगे है और भारत से पंगा मत लो. उन्होंने कहा कि तुम चीन से दोस्ती करते हो और इस्लाम की बात करते हो, चीन अपने यहां मुसलमानों पर जुल्म ढा रहा है और मुसलमानों को सूअर खिलाने का काम कर रहा है लेकिन तब तुम चुप रहते हो और इस्लाम की बड़ी बातें करते हो. उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि हमारे बुजुर्ग वहां नहीं गए वरना इन पागलों को हमें देखना पड़ता. ओवैसी ने दो टूक कहा कि हमें पाकिस्तान से कभी मतलब नहीं था और ना ही आगे कभी रहेगा.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles