Raid 2 Review: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखा जा रहा था। दरअसल, साल 2018 में आई ‘रेड’ अजय की बेहतरीन फिल्म थी। अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और स्टोरी की वजह से यह काफी पसंद की गई थी और इसी की सफलता को भुनाने की कोशिश में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पार्ट बनाया। अब, लोगों ने ‘रेड 2’ का पहला शो देखकर रिव्यूज देने शुरू कर दिए हैं।
‘रेड 2’ रिव्यूज
बता दें कि ‘रेड 2’ में अजय देवगन ने वही अमय पटनायक का किरदार निभाया है, जबकि विलेन के किरदार में इस बार रितेश देशमुख को लिया गया है। उन्होंने निगेटिव किरदार को इतने शानदार तरीके से निभाया है कि लोग उनके फैन हो गए। खैर, फिल्म का पहला शो देखकर आए दर्शकों ने फिल्म को सुपरहिट बताया है और अजय व रितेश की एक्टिंग की खूब तारीफ की है।
ओटीटी पर कब स्ट्रीम होगी ‘रेड 2’?
जैसे ही ‘रेड 2’ थिएटर्स में रिलीज हुई, वैसे ही लोगों ने इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम होने का इंतजार करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इसके लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ‘ओटीटी प्ले डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के डिजीटल राइट्स ‘नेटफ्लिक्स’ ने हासिल कर लिए हैं और इसका ओटीटी प्रीमियर जून के एंड या जुलाई 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।
पहले दिन कितना कमा सकती है ‘रेड 2’?
दर्शकों के बीच ‘रेड 2’ का काफी बज है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी हुई थी। ऐसे में फिल्मों के लेकर दर्शकों में जो एक्साइटमेंट बनी हुई है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि ‘रेड 2’ पहले दिन 15 से 17 करोड़ की नेट कमाई कर सकती है।
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन, वाणी कपूर, रितेश देशमुख और अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है और इसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का सुपरहिट आइटम सॉन्ग ‘नशा’ भी है।