Friday, May 2, 2025

Pahalgam Attack: ‘PM मोदी फाइटर, कश्मीर में जल्द…’ पहलगाम पर क्या बोले रजनीकांत ?

Rajinikanth On Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घटना पर पूरा देश आक्रोशित है। अब इस मामले में बॉलीवुड स्टार रजनीकांत का बयान आया है, (Rajinikanth On Pahalgam Attack) उन्होंने पहलगाम आतंकी घटना की निंदा की। इसके साथ ही रजनीकांत ने पीएम मोदी को फाइटर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जल्द ही कश्मीर में शांति लाएंगे।

रजनीकांत ने की पहलगाम हमले की निंदा

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घटना से पूरा देश आक्रोशित है। भारत ने आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन की तैयारी शुरु कर दी है, इस बीच नेताओं से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स तक इस घटना की निंदा कर रहे हैं। अब इस घटना को लेकर बॉलीवुड स्टार रजनीकांत का बयान आया है। रजनीकांत ने इसे बर्बर हमला बताया उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फाइटर हैं, वह जल्द ही कश्मीर में शांति लाएंगे। रजनीकांत ने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वेव्स समिट के दौरान यह बात कही।

‘PM कश्मीर को शांति दिलाएंगे’

अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि पहलगाम के बाद कुछ लोगों ने कहा था कि वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट स्थगित हो जाएगी। मगर मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है कि वह फाइटर हैं और किसी भी चुनौती का सामना करेंगे। रजनीकांत ने कहा कि पीएम मोदी ने इस विश्वास को साबित भी किया है, पिछले एक दशक से हम सब यह देख रहे हैं। अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि पीएम मोदी जम्मू कश्मीर में शांति और हमारे देश को गौरव दिलाएंगे।

पहलगाम में 26 पर्यटकों की गई जान

पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश है। लोग आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आतंक और इसकी साजिश रचने वालों के खिलाफ बड़े एक्शन की बात कही है। पाकिस्तान पर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस बीच इस मामले पर देशभर से नेताओं से लेकर आम लोगों और बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं। अब रजनीकांत ने इस हमले की निंदा करते हुए कश्मीर में जल्द शांति की उम्मीद जताई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles