Tuesday, May 6, 2025

India Japan Defence Ministers: आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ जापान, दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की बड़ी बैठक इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पहलगाम में हुए आतंकी हमले बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह आतंकियों और उसके आका के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। इस बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) और जापान के रक्षा मंत्री नकातानी (Japanese Defence Minister Gen Nakatani) के बीच अहम बैठक हुई है। इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी चर्चा हुई है।

किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

जानकारी के अनुसार, भारत और जापान के रक्षा मंत्रियों के बीच हुई इस बड़ा बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई है। दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा हालात (India Japan Defence Ministers Meet) और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई है। पिछले 6 महीने में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की यह दूसरी बैठक है।

राजनाथ सिंह ने जापान सरकार को कहा धन्यवाद

 

भारत और जापान के रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद (India Japan Defence Ministers Meet) भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं जापान सरकार को पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ मजबूत एकजुटता दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इस अवसर पर भारत-जापान रक्षा संबंधों को और गहरा करने में आपके अपार योगदान के लिए आपकी सराहना करता हूं।”

 

दोनों पक्षों ने की आतंकवाद की निंदा

“नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी सैन से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारत और जापान के बीच विशेष, रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी है। द्विपक्षीय बैठक के दौरान हमने रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने सभी रूपों में आतंकवाद की निंदा की और सीमा पार खतरों का मुकाबला करने के लिए सहयोग और संयुक्त प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। नाकातानी सैन ने पहलगाम हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की और भारत को पूर्ण समर्थन देने की पेशकश की।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles