Tuesday, May 6, 2025

Pahalgam: पाकिस्तान पर एक्शन होने वाला है ! PM मोदी ने ली हाईलेवल मीटिंग, राज्यों के लिए क्या आदेश?

पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी साजिश का खुलासा होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। (PM Modi On Pahalgam Attack) आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन की चेतावनी देते हुए भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। जिसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंच मचा हुआ है, पाकिस्तान को भारत के एक्शन का डर सता रहा है। इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर हाईलेवल मीटिंग ली। मीटिंग में क्या हुआ? जानिए…

पीएम मोदी ने ली हाईलेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने ऑफिस में हाईलेवल मीटिंग ली। इस अहम बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव गोविंद मोहन भी शामिल हुए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी लगातार हाईलेवल मीटिंग ले रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने NSA चीफ के साथ हाई लेवल बैठक की। इसमें पीएम मोदी ने कई बिंदुओं को लेकर NSA के साथ विस्तार से चर्चा की। इससे पहले पीएम मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों से साथ भी बैठक कर चुके हैं।

 

1971 के बाद पहली बार मॉक ड्रिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कुछ राज्यों को नागरिक सुरक्षा का पूर्वाभ्यास करने को भी कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1971 के बाद यह पहला मौका है, जब 7 मई को नागरिक सुरक्षा के लिए कुछ राज्यों में मॉकड्रिल होगी। नागरिक सुरक्षा के लिहाज से होने वाली ऐसी मॉकड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी देने के लिए सायरन बजाया जाएगा। हमले जैसे हालात में नागरिकों को खुद को बचाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ब्लैक आउट जैसे पहलुओं पर पूर्वाभ्यास किया जाएगा। जिससे किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को कोई नुकसान ना पहुंचे।

पाकिस्तानी की आर्थिक घेराबंदी भी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी लगातार हाईलेवल मीटिंग ले रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान पर सिंधु जल समझौता रोकने सहित कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। आर्थिक मोर्चे पर भी पाकिस्तानी की घेराबंदी करने की कोशिश की जा रही है। भारत का कहना है आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक मदद नहीं मिलनी चाहिए। इसके साथ ही भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन की चेतावनी भी दे रखी है। जिसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles