बाबा बर्फानी के भक्तों लिए बेहद ही खास खबर है। दरअसल, श्री अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले ही शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं श्री अमरनाथ से बाबा बर्फानी की कुछ खास तस्वीर सामने आई हैं। आपको बता दें कि, श्री अमरनाथ यात्रा के शुरू होने में अभी 2 महीने का समय बाकी है। वहीं यात्रा शुरू होने से पहले बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें बर्फ से बना स्वयंभू शिवलिंग करीब 7 फीट ऊंचा नजर आ रहा है और बेहद सुंदर और अलौकिक दिख रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बाबा बर्फानी के इस दिव्य रूप से भक्तों में उत्साह भरा हुआ है।(Baba Barfani First Image) आपको ये भी बता दें कि श्री अरमनाथ की यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी।
यात्रा के लिए अब तक 3 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में श्री अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। बल्कि इस बार पिछले साल से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाई गई है।
रास्ते से बर्फ हटाने का काम जारी
इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गयी है और यात्रा के रास्ते पर बर्फ को साफ करने का काम शुरू किया गया है। बर्फ को काट कर ट्रैक को यात्रियों के चलने लायक बनाने का काम दोनों रास्तों (बालतल और चंदनवाड़ी) से शुरू किया गया है, ताकि यात्रा के लिए तय समय से पहले ट्रैक बनाने का काम पूरा किया जा सके। हालांकि, पूरे रस्ते पर भारी बर्फबारी के चलते इस काम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उपराज्यपाल ने की तैयारियों की समीक्षा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को श्रीनगर के पंथा चौक में अमरनाथ यात्रा ट्रांजिट कैंप पर जाकर यात्रा के लिए होने वाली तैयारियों की समीक्षा की। पहलगाम हमले के बाद भी अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तो के उत्साह में कोई भी फर्क नहीं आया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 3 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग अब तक यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं और इस में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की भी उम्मीद है।
3 जुलाई से शुरू होगी यात्रा
ट्रैक पर इस बार पिछले सालो के मुकाबले कई गुना ज्यादा बर्फ बारी हुई है और अभी भी पूरे रास्ते पर दस से बीस फीट बर्फ मौजूद है। इसका सबूत इन तस्वीरों में भी साफ देखा जा सकता है। यह तस्वीरें पंजतरणी और शेषनाग में ली गई हैं। इस साल की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है और 19 अगस्त को रक्षा बंधन दिन समाप्त होगी।
पानी की बूंदों से बन जाता है शिवलिंग
सबसे खास बात है कि गुफा में जो प्राकृतिक रूप से शिवलिंग बनता है, वह गिरती हुई पानी की बूंदों से बनता है। श्रद्धालुओं को 40 मीटर ऊंची इस गुफानुमा मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब 35 से 48 किलोमीटर की यात्रा करनी होती है। अमरनाथ मंदिर की गुफा 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह तीर्थयात्रा अपने जगह और पर्यावरण के कारण एक कठिन ट्रैक है। मंदिर के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों को ऊंचाई और दूरी को तय करने के लिए अच्छी सेहत में होना जरूरी है।