Saturday, May 10, 2025

‘लाहौर से निकल जाएं अमेरिकी नागरिक…’ अमेरिका ने क्यों की ऐसी अपील?

India Pakistan Tension: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। (India Pakistan Tension) पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी, ड्रोन- मिसाइल अटैक के बीच भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। जिसमें पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के कई ठिकानों को नष्ट किया गया। इस बीच अब अमेरिका ने अपने नागरिकों को लाहौर छोड़ने की सलाह दी है। इसकी क्या वजह है? जानिए…

पाकिस्तान में फिर क्यों हड़कम्प ?

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान पिछले कई दिनों से बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा है, पाकिस्तान की गोलीबारी में 15 नागरिकों की मौत हो गई। इस बीच पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से भी सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। मगर भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को पूरी तरह विफल कर दिया। अब पाकिस्तान को डर है कि भारत भी उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकता है। जिसकी वजह से पाकिस्तान में हडकम्प मचा हुआ है।

‘लाहौर छोड़ दें अमेरिकी नागरिक’

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद टेंशन और बढ़ती दिख रही है। जिसके चलते अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को लाहौर से निकलने की अपील की है। इस अपील में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिक लाहौर से सुरक्षित तरीके से निकल जाएं। अगर वह लाहौर से नहीं निकल सकते तो सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। अमेरिका की ओर से लाहौर में रह रहे नागरिकों को यह भी बताया गया है कि उन्हें अमेरिका की तरफ से अपडेट मिलता रहेगा। इसे लेकर अलर्ट रहें।

पाकिस्तान की हर साजिश नाकाम

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद और इसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन का ऐलान किया। 7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया, जिसमें पाकिस्तान में कई जगह मिसाइल अटैक कर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए इन्हें नष्ट किया गया। इस बीच पाकिस्तान ने बॉर्डर पर गोलीबारी की तो भारतीय सेना ने इसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक की कोशिश की, मगर भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को भी विफल कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles