Saturday, May 10, 2025

जैश सरगना अब्दुल रऊफ अजहर की मौत पर अमेरिका ने कहा– ‘थैंक यू इंडिया!’

भारत की एक और सर्जिकल स्ट्राइक से आतंक का एक बड़ा चेहरा मिट गया है। पाकिस्तान में छिपा बैठा कुख्यात आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर, जो जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर और मसूद अजहर का भाई था, अब इस दुनिया में नहीं रहा। अमेरिका ने भी भारत की इस कार्रवाई पर न सिर्फ समर्थन जताया, बल्कि खुलेआम धन्यवाद भी दिया है।

कौन था अब्दुल रऊफ अजहर?

पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक में मारा गया अब्दुल रऊफ अजहर कुख्यात आतंकी मसूद अजहर का भाई और जैश-ए-मोहम्मद का दूसरा सबसे ताकतवर चेहरा था। उसे वर्ष 2002 में यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल की बर्बर हत्या में मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है। वह मुंबई हमलों और कई आतंकी हमलों की साजिशों में शामिल था और कंधार विमान अपहरण कांड का मास्टरमाइंड था, जिसमें मसूद अजहर को छोड़ा गया था। इस तरह भारत ने न केवल अपने एक पुराने दुश्मन का अंत किया है, बल्कि दुनियाभर में आतंक के खिलाफ लड़ाई को एक नई दिशा दी है।

अमेरिका के राजनयिकों की प्रतिक्रिया: “न्याय हुआ, धन्यवाद भारत”

अमेरिका के पूर्व राजदूत और यूएन में प्रतिनिधि रह चुके जालमे खलीलजाद ने X (पूर्व ट्विटर) पर भारत का आभार जताते हुए लिखा: “भारत ने पाकिस्तान के भीतर चल रहे सैन्य ऑपरेशन के दौरान क्रूर आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया है। यह वही आतंकी है जिसने पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या की थी। न्याय मिला है, थैंक यू इंडिया।”

अमेरिकी डिप्लोमैट एलि कोहैनिम का भावुक संदेश

एलि कोहैनिम, अमेरिका की एक वरिष्ठ डिप्लोमैट, ने भी प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा: “डेनियल पर्ल के लिए न्याय का लंबे समय से इंतज़ार था। उन्होंने कहा था — ‘मेरे पिता यहूदी थे, मेरी मां यहूदी हैं और मैं भी यहूदी हूं।’ उनके ये शब्द इतिहास में अमर रहेंगे। इस न्याय के लिए भारत का आभार।” उनका यह पोस्ट यहूदियों के प्रति की गई क्रूरता और आतंक के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता को दर्शाता है।

इजराइल और यहूदी समुदाय में भी भारत के प्रति सराहना

इजराइली मीडिया, खासतौर पर The Jerusalem Post, ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। डेनियल पर्ल की हत्या आज भी यहूदी समाज की सबसे दर्दनाक यादों में से एक है। अब जब उनका हत्यारा मारा गया है, तो यहूदी समुदाय ने भी भारत को धन्यवाद कहा है। भारत की ये कार्रवाई सिर्फ एक आतंकी को मारने तक सीमित नहीं रही, बल्कि इससे एक बार फिर साबित हो गया कि आतंक के खिलाफ भारत झुकेगा नहीं। अमेरिका जैसे देश जब खुलेआम “Thank You India” कहते हैं, तो यह सिर्फ एक कूटनीतिक बयान नहीं, बल्कि भारत की बढ़ती ताकत और निर्णायक नेतृत्व की पुष्टि है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles