Wednesday, May 14, 2025

CBSE 10वीं रिजल्ट में बड़ी उड़ान, 93.66% स्टूडेंट्स हुए पास, जानिए कौन रहा टॉपर?

CBSE 10th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के बाद 10वीं कक्षा की परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया है।  इस बार का रिजल्ट 93.66 प्रतिशत रहा. पिछली बार का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत रहा था। यानी इस बार 10वीं के रिजल्ट में 0.06% की वृद्धि हुई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. संयम भारद्वाज ने कक्षा 10 के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 23850796 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2371939 उपस्थित हुए और उनमें से 2221636 पास हुए हैंद्ध  (CBSE 10th Result 2025) रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र सीबीएसई की https://cbseresults.nic.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

कितनों को सीबीएसई कंपार्टमेंट

इस साल सीबीएसई 10वीं में कुल 141353 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट मिला है। ये संख्या टोटल स्टूडेंट्स की 5.96 फीसदी है। 2024 में कंपार्टमेंट में 132337 स्टूडेंट्स थे।

किस रीजन का सबसे अच्छा रिजल्ट रहा?

सीबीएसई के रीजन-वाइज 10वीं के नतीजे पर नजर डालें तो त्रिवेंद्रम ने बाजी मारी है. त्रिवेंद्रम में 99.79 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं। इसके बाद, विजयवाड़ा का रिजल्ट 99.79 प्रतिशत रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles