Wednesday, May 14, 2025

Trump Tower: गुरुग्राम में ट्रंप के सभी फ्लैट SOLD OUT, लॉन्च होते ही मची लूट… इतनी है कीमत

Trump Tower: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने टैरिफ (Trump Tariff) को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं, लेकिन US Predident एक बड़े कारोबारी भी हैं और रियल एस्टेट सेक्टर में उनका कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है। भारत की अगर बात करें, तो यहां भी मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता समेत कई बड़े शहरों से ट्रंप टावर (Trump Tower) मौजूद हैं।

इनकी डिमांड भी जोरदार है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि Gurugram में दूसरा ट्रंप टावर प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है और ये पूरी तरह से बिक गया। मंगलवार को ट्रंप का भारत में कारोबार देखने वाले स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने ये जानकारी शेयर की।

लॉन्च होते ही सोल्डआउट हुए 298 फ्लैट

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप रेजिडेंस टावर गुरुग्राम (Trump Tower Gurugram) लॉन्च के दिन ही 3,250 करोड़ रुपये में सोल्ड आउट हो गया। इस प्रोजेक्ट में 125 करोड़ रुपये मूल्य के अल्ट्रा-प्रीमियम पेंटहाउस भी पूरी तरह बिक गए। बता दें कि इस ट्रंप प्रोजेक्ट में 298 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी बिकी हैं। इनमें हर यूनिट की कीमत 8 करोड़ रुपये से शुरू होकर 15 करोड़ रुपये के बीच है। Trump Tower की ये बिक्री भारत में ब्रांडेड, अल्ट्रा-लक्जरी रेजिडेंस की बढ़ती डिमांड को प्रदर्शित करती है।

 

इसके सहयोग से बनाए गए टावर

भारत में ट्रंप टावर्स, स्मार्टवर्ल्ड और ट्रिबेका डेवलपर के सहयोग बनाए जा रहे हैं। इस Sold Out हुई परियोजना में दो 51-मंजिला टावर शामिल हैं। एक ओर जहां स्मार्टवर्ल्ड Trump Towers के निर्माण और कस्टमर सर्विस की देखरेख करता है, तो वहीं ट्रिबेका भारत में ट्रंप ब्रांड का आधिकारिक प्रतिनिधि है और डिजाइन, डिस्ट्रिब्यूशन, सेल और क्वालिटी कंट्रोल का नेतृत्व करती है।

Trump Tower

2018 में लॉन्च हुआ था ये प्रोजेक्ट

भारत में ट्रंप का रियल एस्टेट कारोबार देखने वाले सहयोगी डेवलपर्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि गुरुग्राम में 2018 में लॉन्च किया गया पहला ट्रंप टावर्स पूरी तरह से बिक चुका है और इस महीने के अंत में डिलीवरी के लिए तैयार है। स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के संस्थापक पंकज बंसल के मुताबिक, ट्रंप रेसिडेंस को मिली ग्राहकों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया भारत में ऐसी प्रॉपर्टीज की वर्ल्ड क्लास लिविंग की बढ़ती डिमांड का प्रमाण है।

ट्रिबेका डेवलपर्स के फाउंडर कल्पेश मेहता ने कहा कि Trump Residence Gurugram पहले दिन 3,250 करोड़ रुपये की बिक्री ने इसे देश में अब तक के सबसे बड़े लक्जरी सौदों में से एक बना दिया। वर्तमान में ट्रंप की पांच ऐसी हाईराइज लक्जरी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें से एक मुंबई, पुणे, दो गुरुग्राम और कोलकाता में हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles