Tuesday, May 20, 2025

आरजे महवश ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल को बताया ‘मोस्ट केयरिंग पर्सन’, बोलीं- ‘वह बहुत अच्छे..’

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद से आरजे महवश संग डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है। हालांकि, उनमें से अभी किसी ने भी इन अफवाहों पर खुलकर बात नहीं की है। हालांकि, महवश ने एक बार इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। इस बीच, महवश ने युजवेंद्र के लिए एक प्यरी बात कही है।

महवश ने चहल को बताया ‘मोस्ट केयरिंग पर्सन’

हाल ही में, आरजे महवश ने अपनी वेब सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफ़िट’ के लिए ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ के साथ बातचीत की, जहां उनसे युजवेंद्र चहल के बारे में पूछा गया। इंटरव्यू में महवश से पूछा गया कि ऐसी कौन सी खूबी है, जिसे वह चहल से चुराना चाहेंगी। इस सवाल का जवाब देते हुए महवश ने कहा, “उनकी अच्छाई और उनका विनम्र होना।” महवश ने आगे कहा, “वह वास्तव में मोस्ट केयरिंग पर्सन्स में से एक हैं। वह हमेशा उन लोगों के लिए मौजूद रहते हैं, जिन्हें वह प्यार करते हैं। मैं यकीनन उनकी ये क्वालिटी उनसे चुराना चाहूंगी।”

महवश ने चहल के लिए लिखा था लवली मैसेज

इससे पहले, महवश ने चहल के लिए एक लवली पोस्ट शेयर की थी। दरअसल, आईपीएल में जब पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत हासिल की थी, तब महवश ने चहल के लिए एक लवली पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, “अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके लिए यहां है युजवेंद्र चहल।” महवश की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए चहल ने उन्हें अपनी ‘बैकबोन’ बताया था। उन्होंने लिखा था, “आप लोग मेरी रीढ़ हैं! मुझे हमेशा ऊंचा रखने के लिए थैंक्यू।”

आरजे महवश का वर्क फ्रंट

आरजे महवश के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने ‘प्यार पैसा प्रॉफ़िट’ वेब सीरीज से अपने करियर की शुरुआत की है। दुर्जोय दत्ता के बेस्टसेलिंग नॉवेल ‘नाउ दैट यू आर रिच… लेट्स फ़ॉल इन लव’ से इंस्पायर है ये सीरीज अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। आरजे महवश के साथ-साथ इसमें प्रतीक यादव, मिहिर आहूजा, नील भूपालम, नितीश शर्मा, शिवांगी खेडकर और आशीष राघव भी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles