Tuesday, May 20, 2025

ये कार है माइलेज की बाप, फुल टैंक में जाती है Maruti WagonR से ज्यादा दूर, इतनी है कीमत

भारत के 7-सीटर कार मार्केट में एक नई लग्जरी फील वाली कार ‘किआ कारेन्स क्लाविस’ दस्तक दे चुकी है। अब इसके माइलेज से जुड़ी डिटेल भी सामने आ गई है। कंपनी ने इस कार के आधिकारिक माइलेज (ARAI से मान्य) की जानकारी शेयर की है। इससे पता चलता है कि कार के पेट्रोल और डीजल मॉडल में कौन ज्यादा माइलेज देता है। वहीं फुल टैंक में ये कार आखिर कितनी दूर जाती है?

कौन-सा मॉडल देता है सबसे ज्यादा माइलेज?
किआ कारेन्स क्लाविस को कंपनी ने 3 इंजन ऑप्शन में पेश किया है। ऐसे में इन तीनों इंजन के साथ-साथ ये कार अलग-अलग माइलेज देती है।

  • किआ कारेन्स क्लाविस का 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन: 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 15.95 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। जबकि 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन 16.66 किमी का माइलेज देता है। ये इंजन 160 एचपी की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • किआ कारेन्स क्लाविस का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन: 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 15.34 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस इंजन में 115 एचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क मिलता है।
  • किआ कारेन्स क्लाविस का 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन: ये इंजन 116 एचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर 19.54 किमी और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 17.50 किमी का माइलेज मिलता है।

किआ कारेन्स क्लाविस की कीमतों का खुलासा 23 मई को होना है। उससे पहले कार के माइलेज की डिटेल्स सामने आ गई हैं। इस कार का डीजल मॉडल सबसे बेहतरीन माइलेज क्लेम करता है।

बड़ी कार का Maruti WagonR जैसा माइलेज
वैसे तो किआ कारेन्स क्लाविस और मारुति वैगनआर की कोई तुलना नहीं है, क्योंकि दोनों ही कार अलग-अलग सेगमेंट की हैं। फिर भी जब कभी किसी कार के माइलेज की बात आती है, तो मारुति वैगनआर अपने आप में एक बेंचमार्क बन जाती है।

मारुति वैगनआर कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 25.19 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। ऐसे में जब इसके पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी 32 लीटर है, तब ये कार फुल टैंक में टोटल 806 किमी की दूरी तय कर सकती है।

इसके उलट किआ कारेन्स क्लाविस का फ्यूल टैंक 45 लीटर का है। जबकि डीजल वैरिएंट में ये सबसे ज्यादा 19.54 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस तरह इसकी फुल टैंक में टोटल रेंज 880 किमी मिलती है। इस तरह बड़ी कार और पावरफुल होने के बावजूद इस कार का माइलेज करीब-करीब छोटी कार जैसा ही है।

वैसे किआ कारेन्स क्लाविस का बाजार में सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी एक्सएल6 से है, जो प्रति लीटर 20.97 किमी तक का माइलेज देती है। इसके अलावा मारुति अर्टिगा का क्लेम माइलेज 26.11 किमी प्रति लीटर और टोयोटा रूमियन का 26.11 किमी प्रति लीटर तक है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles