विराट कोहली का आईपीएल 2025 में बल्ला अब तक जमकर बोलते हुए देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 11 पारियों में 63.13 के औसत से 505 रन बना चुके हैं। कोहली के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जहां पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है तो वहीं अब उनकी नजर सीजन के बाकी बचे 2 लीग मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ टॉप-2 पर खत्म करने पर है। आरसीबी को अपना अगला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेलना है और इस मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
टी20 क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने से कोहली सिर्फ 67 रन दूर
आरसीबी के लिए विराट कोहली साल 2008 से लेकर अब तक खेलते हुए नजर आए हैं, जिसमें उन्होंने टीम के लिए आईपीएल के अलावा चैंपियंस लीग में भी खेला है। कोहली ने आरसीबी के लिए टी20 क्रिकेट में 278 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.52 के औसत से 8933 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से 8 शतक और 64 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। वहीं कोहली यदि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में 67 रन और बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम से खेलते हुए 9000 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अब तक ऐसा रहा है कोहली का रिकॉर्ड
कोहली का सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 23 मैचों में 36.29 के औसत से 762 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतकीय और पांच अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। कोहली आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी संजू सैमसन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ कुल 867 रन बनाए हैं।