Monday, May 26, 2025

NDA मुख्यमंत्रियों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, सेना और पीएम मोदी के साहस को सराहा

दिल्ली में रविवार को NDA के दिग्गजों की महाबैठक हुई, जिसमें PM नरेंद्र मोदी ने कुर्सी संभाली। देश के कोने-कोने से NDA के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM दिल्ली पहुंचे। एक दिन पहले PM ने नीति आयोग की बैठक में सभी राज्यों के CMs के साथ मंथन किया था, लेकिन इस बार बात NDA के अपने नेताओं की थी। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना पर जोरदार चर्चा हुई। सेना की बहादुरी और PM मोदी के साहस की तारीफ में एक प्रस्ताव पास हुआ। शिवसेना के बिग बॉस और महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने प्रस्ताव रखा कि ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

एकनाथ शिंदे का जोशीला भाषण

महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने बैठक में गरजते हुए कहा, “जो हमसे टकराएगा, वो मिट्टी में मिल जाएगा। ये अब सिर्फ कहावत नहीं, हकीकत है।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को हर भारतीय के लिए आत्मविश्वास और गर्व का प्रतीक बताया। शिंदे ने कहा, “मोदी जी का खून नहीं, नसों में गर्म सिंदूर दौड़ता है। केंद्र सरकार की नीतियां, सेना का शौर्य और PM मोदी का साहस सलाम करने लायक है।” उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों के लिए मोदी जैसे साहसी PM को गर्व का सबब बताया। शिंदे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की शांति यात्रा में रोड़े अटकाने वालों को करारा जवाब दिया है। भारत अब आतंकवाद को अपनी शर्तों पर जवाब देगा, कोई ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं।

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस

शिंदे ने साफ कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों में कोई फर्क नहीं होगा। NDA के नेता दुनिया भर में भारत की आतंकवाद विरोधी नीति का डंका बजाएंगे। PM मोदी का विजन एक ग्लोबल लीडर जैसा है, और राष्ट्रीय हितों पर सभी एकजुट हैं। NDA मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित और समृद्ध भारत के लिए कमर कस चुकी है।

योगी ने बंटवाया महाकुंभ का बुकलेट

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने बैठक में प्रयागराज महाकुंभ का बुकलेट बांटा। UP की तरफ से महाकुंभ पर शानदार प्रेजेंटेशन दिया गया। बैठक में हर NDA शासित राज्य को अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज दिखाने का मौका मिला। छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने बस्तर मॉडल पर प्रेजेंटेशन दिया, जिसे खूब सराहा गया।

ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ में बड़े-बड़े नेता

बैठक में राजस्थान के CM भजन लाल, हरियाणा के CM नायब सैनी, आंध्र के डिप्टी CM पवन कल्याण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की। करीब 19 CM और इतने ही डिप्टी CM इस बैठक में शामिल थे। सबने एक सुर में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की ताकत को दुनिया के सामने ला दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles