Monday, May 26, 2025

लालू ने तेजप्रताप को दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए RJD और परिवार से बेदखल

RJD चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को बड़ा झटका दे दिया। तेजप्रताप को न सिर्फ पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया, बल्कि परिवार में भी उनकी कोई भूमिका नहीं रहेगी। ये सब तब शुरू हुआ, जब तेजप्रताप का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो एक लड़की के साथ दिखे, जिसे उन्होंने अपनी ‘पार्टनर’ बताया था। लालू ने इसे परिवार और पार्टी के मूल्यों के खिलाफ माना और सख्त एक्शन ले लिया।

लालू ने ट्वीट में क्या लिखा?

लालू ने X पर ट्वीट कर तेजप्रताप को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा कि निजी जिंदगी में नैतिकता की अनदेखी करना RJD के सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करता है। लालू ने कहा, “तेजप्रताप का व्यवहार, उनकी हरकतें और गैर-जिम्मेदाराना रवैया हमारे परिवार के संस्कारों से मेल नहीं खाता। इसलिए मैं उन्हें पार्टी और परिवार से अलग करता हूं। अब से उनकी न तो पार्टी में कोई भूमिका होगी, न परिवार में। उन्हें 6 साल के लिए RJD से निष्कासित किया जाता है।” लालू ने ये भी कहा कि तेजप्रताप अपने निजी जीवन का अच्छा-बुरा खुद देख सकते हैं, और जो भी उनसे रिश्ता रखना चाहे, वो अपने विवेक से फैसला ले।

 

लोकलाज का हिमायती हूं

लालू ने अपने ट्वीट में ये भी जोड़ा कि वो हमेशा से सार्वजनिक जीवन में लोकलाज (सार्वजनिक शर्मिंदगी) के हिमायती रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के आज्ञाकारी लोग इस विचार को मानते हैं और इसका पालन करते हैं। लालू का इशारा साफ था कि तेजप्रताप की हरकतें न सिर्फ परिवार, बल्कि RJD की छवि को भी नुकसान पहुंचा रही थीं। इसीलिए ये सख्त कदम उठाना पड़ा।

तेजप्रताप का जवाब

तेजप्रताप ने इस मामले पर सफाई दी और कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने दावा किया कि वायरल फोटो को गलत तरीके से एडिट किया गया और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि उन्होंने इस हैकिंग की शिकायत पुलिस में दर्ज की या नहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles