PM मोदी ने गुजरात के गिर जंगल में एशियाटिक शेरों की बढ़ती आबादी को ‘शानदार’ बताया। पांच साल में शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है। ये 11 जिलों के 35,000 वर्ग किलोमीटर इलाके में हुई गिनती का नतीजा है। PM ने कहा, “टीमों ने दिन-रात मेहनत की, ताकि सही आंकड़े मिलें।” उन्होंने लोकल लोगों, खासकर गुजरात की महिला वन अधिकारियों की तारीफ की। बोले, “जब समाज जिम्मेदारी लेता है, तो नतीजे कमाल के होते हैं।”
मधुमक्खी पालन की ‘मीठी क्रांति’
20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस का जिक्र करते हुए PM ने मधुमक्खी पालन को सेहत और स्वरोजगार का बड़ा जरिया बताया। पिछले 11 सालों में शहद का उत्पादन 70-75 हजार मीट्रिक टन से बढ़कर 1.25 लाख मीट्रिक टन हो गया, यानी 60% का उछाल। भारत अब शहद के मामले में दुनिया के टॉप देशों में है। PM ने राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन की तारीफ की, जिसने हजारों किसानों को ट्रेनिंग दी और बाजार से जोड़ा। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के आदिवासी किसानों का ‘सोनहनी’ शहद अब ऑनलाइन और GeM पर बिक रहा है। यूपी, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल के शहद उद्यमियों को भी PM ने शाबाशी दी।
शहद की शुद्धता और स्टार्टअप्स
PM ने कहा कि अब शहद की मात्रा के साथ उसकी क्वालिटी पर भी फोकस है। स्टार्टअप्स AI और डिजिटल तकनीकों से शहद की शुद्धता चेक कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से लोकल किसानों और महिला उद्यमियों से शहद खरीदने की अपील की, इसे ‘आत्मनिर्भर भारत का स्वाद’ बताया।
पुणे और सिक्किम के स्टार्टअप्स की तारीफ
PM ने पुणे के अमित के ‘बी फ्रेंड्स’ ग्रुप को सराहा, जो मधुमक्खी के छत्तों को तोड़ने की बजाय उन्हें सुरक्षित दूसरी जगह ले जाता है। सिक्किम के चेवांग नोर्बु भूटिया के ‘क्राफ्टेड फाइबर्स’ की भी तारीफ की, जो पारंपरिक बुनाई को मॉडर्न फैशन से जोड़कर स्थानीय कारीगरों, खासकर महिलाओं को रोजगार दे रहा है।
‘बैगेट’ और योग की ताकत
उत्तराखंड के हल्द्वानी के जीवन जोशी की कहानी भी PM ने शेयर की। पोलियो से जूझने के बावजूद जीवन ने सूखी चीड़ की छाल से ‘बैगेट’ नाम की अनोखी कला बनाई। PM बोले, “जो लोग बेकार समझते हैं, वो जीवन के हाथों में विरासत बन जाता है।” 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिक्र करते हुए PM ने विशाखापट्टनम में होने वाले आयोजन और आंध्र प्रदेश के ‘योगआंध्र अभियान’ की तारीफ की, जिसका लक्ष्य 10 लाख योग साधकों का ग्रुप बनाना है।
CBSE और ITBP को शाबाशी
PM ने CBSE की ‘शुगर बोर्ड’ पहल की तारीफ की, जो बच्चों को चीनी की मात्रा के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे बोर्ड कैंटीन और दफ्तरों में भी लगें। ITBP जवानों को भी सलाम किया, जिन्होंने माउंट मकालू की चढ़ाई के दौरान 150 किलो से ज्यादा कचरा वापस लाया।
रीसाइक्लिंग और खेलो इंडिया
PM ने पेपर रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने की बात कही। विशाखापट्टनम, गुरुग्राम, जलना जैसे शहरों में स्टार्टअप्स रीसाइक्लिंग से पैकेजिंग बोर्ड बना रहे हैं। बिहार में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तारीफ करते हुए PM ने महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान के विजेताओं को बधाई दी।