Monday, May 26, 2025

तेज प्रताप पर लालू के एक्शन को JDU ने बताया चूहा-बिल्ली का खेल, नीरज बोले- पहले ऐश्वर्या को निकाला, अब नैतिकता की बात?

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर बड़ी कार्रवाई की है। तेज प्रताप को एक लड़की के साथ कथित रिश्ते की पोस्ट वायरल होने के बाद पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। इतना ही नहीं, लालू ने उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया। लालू ने X पर लिखा कि तेज प्रताप का गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव और नैतिक मूल्यों की अनदेखी RJD के सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करता है। लेकिन इस एक्शन पर JDU ने तंज कसते हुए इसे लालू परिवार का ड्रामा करार दिया।

नीरज कुमार का तीखा हमला

JDU के दिग्गज नेता नीरज कुमार ने रविवार को लालू और उनके परिवार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “जब बिहार के बड़े नेता दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या को लालू परिवार ने घर से निकाला, तब लालू का जमीर कहां था? अब तेज प्रताप को निकालकर नैतिकता की बात कर रहे हैं?” नीरज ने इसे चूहा-बिल्ली का खेल बताया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव तो कह रहे हैं कि तेज प्रताप उनके बड़े भाई हैं, फिर ये बेदखली का ड्रामा क्यों? नीरज ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि ये वही परिवार है, जो पहले बेटियों का अपमान करता है और अब नैतिकता का ढोंग रच रहा है।

तेज प्रताप का यू-टर्न

शनिवार को तेज प्रताप ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक लड़की की तस्वीर शेयर की और दावा किया कि वो 12 साल से उनके साथ रिलेशनशिप में है। इस पोस्ट ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग उनकी शादीशुदा जिंदगी और 2018 में ऐश्वर्या राय से हुए विवाह को याद दिलाने लगे। हंगामा बढ़ता देख तेज प्रताप ने यू-टर्न लिया और कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। X पर उन्होंने लिखा, “मेरे सोशल मीडिया को हैक करके परिवार को बदनाम करने की साजिश की गई। तस्वीर को AI से एडिट किया गया।” लेकिन लालू ने इस सफाई को दरकिनार करते हुए सख्त कदम उठाया।

नीरज ने खोली पोल

नीरज कुमार ने तेज प्रताप के हैकिंग वाले दावे पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, “अगर अकाउंट वाकई हैक हुआ, तो साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत क्यों नहीं की? पोस्ट करो, डिलीट करो, फिर नया बयान दो—ये लालू परिवार का पुराना स्टाइल है।” नीरज ने ये भी कहा कि बेटियों का सम्मान करना बिहार ही नहीं, पूरे देश की संस्कृति है, लेकिन लालू परिवार ने ऐश्वर्या के साथ जो किया, वो सबको याद है। उन्होंने इसे परिवारवाद की सियासत का नमूना बताया।

ऐश्वर्या प्रकरण फिर चर्चा में

नीरज ने तेज प्रताप की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय का जिक्र करते हुए कहा कि लालू परिवार ने पहले उनकी बेइज्जती की और अब तेज प्रताप के बहाने नैतिकता का नाटक कर रहा है। ऐश्वर्या, जो बिहार के पूर्व CM दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं, ने 2018 में तेज प्रताप से शादी के बाद घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि लालू परिवार ने उन्हें घर से निकाल दिया। नीरज ने कहा कि उस वक्त लालू का जमीर नहीं जागा, लेकिन अब तेज प्रताप को निकालकर वो नैतिकता की बात कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles