बैंगकॉक: वीजा की अवधि से अधिक समय तक थाइलैंड में निवास करने वाले एक भारतीय नागरिक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. थाइलैंड के फिचित प्रांत से गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक पर आरोप है कि वह अवैध तरीके से ऊंची ब्याज दर पर कर्ज प्रदान करता था.
पुलिस के हवाले से वहां के राष्ट्रीय दैनिक अखबार ने एक रिपोर्ट में बताया कि राकेश यादव (21) को आव्रजन पुलिस और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने तांबोन था लुआंग स्थित एक पेट्रोल स्टेशन के भीतर से गिरफ्तार किया. वह कथित तौर पर स्टेशन पर दुकानदारों से ब्याज वसूल रहा था.
ये भी पढ़ें- कौन हैं वो महिलाएं जो सबरीमाला में घुसने की कर रही हैं कोशिश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यादव के वीजा की अवधि फरवरी में ही समाप्त हो गई थी. पुलिस ने उसके पास से 3,538 भात (थाइलैंड की मुद्रा) और कर्जदारों की सूची वाली एक किताब बरामद की. पुलिस के मुताबिक वह रोजाना 20 फीसदी ब्याज वसूल करता था, जोकि ब्याज की कानूनी सीमा से ज्यादा है.