चमोली: चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने एक अच्छा उदाहरण पेश करते हुए अपने करीब दो साल के बेटे अभ्युदय का दाखिला प्ले स्कूल के बजाय आंगनबाड़ी केंद्र में किया है. मंगलवार से बच्चे को नियमित रूप से केंद्र में दाखिला दिलाया गया है.
ये भी पढ़ें: हाशिमपुरा कांड में 16 पूर्व जवान दोषी करार, दी गई उम्रकैद की सजा
आज के दौर में जहां लोग अपने बच्चों को छोटी उम्र से ही प्राइवेट प्ले स्कूलों में दाखिला करवा रहे हैं. लेकिन जिलाधिकारी ने अपने बच्चे का आंगनबाड़ी केंद्र में दाखिला करवा कर लोगों को केंद्र सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना है. इसका सभी को फायदा लेना चाहिए.