सुप्रीम कोर्ट से आजम को बड़ा झटका, अब्दुल्ला आजम की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

Azam Khan: सर्वोच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी (SP) नेता आजम खान की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खान के कथित फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट केस में कार्यवाही रद्द करने की अपील की गई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि याचिका पर सुनवाई की कोई वजह प्रतीत नही हो रही है। माननीय न्यायालय ने कहा कि ट्रायल कोर्ट में साक्षों के आधार पर सुनवाई आगे बढ़नी चाहिए।

फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के लगे थे आरोप 
आजम खान के बेटे अब्दुल्लापर आरोप है कि उनके पास दो अलग अलग स्थानों से फर्जी तरीके से दो बर्थ सर्टिफिकेट जारी हुए। रामपुर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इसे लेकर 2019 में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि आजम और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा ने लखनऊ और रामपुर से बेटे को दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र दिलाने में सहयोग किया था । आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को उनके विरुद्ध दर्ज एक आपराधिक मामले में जेल भेज दिया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles