उत्तर प्रदेश में बाघ के हमले से एक किसान की गई जान !

उत्तर  प्रदेश में बाघ के हमले से एक किसान की गई जान !
 उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में दुधवा बफर जोन के अंतर्गत मैलानी रेंज के जंगलों के समीप एक बाघ ने 52 साल के  किसान आसाराम की जान ले ली ।
उसका आंशिक रूप से खाया हुआ शव बुधवार को रिजर्व फॉरेस्ट के पास कटरा घाट के एक क्षेत्र से प्राप्त किया गया।
मृतक सोमवार दोपहर से गायब था, जब वह अपने पालतू जानवरों के लिए चारा लेने के लिए साइकिल से खेतों में गया था।
मैलानी रेंज वन अधिकारी और संसारपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार घटनास्थल  पर पहुंचे।
दुधवा बफर जोन के उप निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने आशा राम को बाघ द्वारा मारे जाने की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर बाघ के पैर के निशान पाए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आशा राम सोमवार दोपहर खेतों में गया था और देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने आसपास के क्षेत्रो में उसकी तलाश प्रारम्भ की परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ। 
Previous articleरानी मुखर्जी और सैफ अली खान ने अबू धाबी में की ‘Bunty Aur Babli 2’ के लिए शूटिंग !
Next articleUP : पहली डोज के वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ के पार !