मुंबई के लालबाग क्षेत्र में बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी आग, जान बचाने के लिए कूदे लोग !

नई दिल्ली। मुंबई के लालबाग क्षेत्र के 40 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आ रही है। बिल्डिंग में कई लोगों के फंसने की खबर है। वहीं कई लोग जान बचाने के लिए बालकनी से कूदते हुए भी नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पहले आग 19वें मंजिल में लगी। इसके बाद तेजी से आग बाकी के मंजिलों में फैलती चली गई। वहीं, जैसे ही यह खबर सामने आई तो फौरन दमकलकर्मियों को सूचित किया गया। फिलहाल, भारी तादाद में दमकलकर्मी स्थिति पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। इमारत में फंसे लोगों को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस खबर पर और अपडेट पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए।
वीडियो देखें

कैसे लगी आग
यहां हम आपको बता दें  कि मुंबई के लालबाग क्षेत्र के करी रोड की अविघ्ना पार्क में स्थित बहुमंजिला   बिल्डिंग में यह आग लगी है, जिसमें कई लोगों के फंसने की खबर सामने आ रही है। बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी लगभग 12 बजे लगी थी। एक छोटे से धुंए के रूप में फैली यह आग धीरे-धीरे विशाल रूप धारण करते हुए पूरे बिल्डिंग को अपनी जद में ले गई। आग की विकरालता से खौफजदा हुयी  लोग अपनी जान बचाने के लिए बालकनी में लटकने से भी गुरेज नहीं कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स बालकनी से लटकते हुए नीचे भी गिर गया।

एक की व्यक्ति मौत
इस दौरान अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में लगे अरुण तिवारी नाम के शख्स की मृत्यु भी हो गई। हालांकि, उसे बचाने का पूरा प्रयास किया, परन्तु  अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

बहरहाल, घटना स्थल पर दमकल की चार गाड़िया विकराल हो रही स्थिति को सामान्य करने का पूरा प्रयास किया जा है, परन्तु  मौजूदा मंजर का खौफ देखकर वहां मौजूद हर शख्स की रूह कांप जा रही है, जिसकी बानगी आप हमारे द्वारा ऊपर लगाए गए वीडियो में देख ही चुके हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि अभी तक इस बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लगने की वजह सामने नहीं आई है, परन्तु  दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles