Thursday, April 3, 2025

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुयी भीषण सड़क दुर्घटना, 5 लोगों की मौत !

यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी है । बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में बस ड्राइवर सहित पांच लोगों की जान गयी गई वहीं दो व्यक्ति जख्मी हो  गए है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे के पश्चात एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया है।
गौरतलब है कि यह हादसा मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 71 के पास हुई। जहां एक बस डिवाइडर तोड़कर दूसरे साइड चली गई और सामने से आ रही कार से जा टकराई। जिसके पश्चात  ड्राइवर सहित 4 व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं इस हादसे में दो व्यक्ति जख्मी हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
 वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मारे गए लोगों की शिनाख्त कर रही है। इस घटना पर मीडिया से बात करते हुए SP  श्रीशचंद्र ने बताया कि खाली बस आगरा से नोएडा जा रही थी। बस चालक को नींद की झपकी आने से बस बेकाबू हो गई जिसके पश्चात नोएडा से आगरा की साइड पर पहुंचकर कार से टकराकर पलट गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया, मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles