Thursday, April 3, 2025

काम पर जाने से पहले किसको किस करती हैं माधुरी दीक्षित!

हम बात कर रहे हैं 80 के दशक से भारतीय सिनेमा में धूम मचाने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की. जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म कलंक की ‘बेगम बहार’ माधुरी दीक्षित रोज काम पर जाने से पहले अपने डॉगी “कार्मेलो” को किस करना नहीं भूलतीं. जी हाँ, उन्होंने सोशल मीडिया पर कार्मेलो की फोटो शेयर करते हुए खुद यह बात लिखी है.

माधुरी आजकल कलंक के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म कलंक में माधुरी को संजय दत्त के साथ देखने के लिए लोग बहुत उत्सुक हैं और हों भी क्यों न. 21 साल बाद दोनों एक ही फिल्म में साथ नजर आयेंगे.

माधुरी आजकल कुछ अन्य वजहों से भी चर्चा में हैं. खबर आई थी कि माधुरी पॉलिटिक्स ज्वाइन करने जा रहीं हैं. हालाँकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म कलंक के प्रमोशन के समय उन्होंने बताया, “ कोई फिल्म करने से पहले भी मैं देखती हूँ कि कहानी अच्छी है कि नहीं, और अगर पॉलिटिक्स की है तो अगर मेरे पास इसकी जानकारी होती या मैंने इसकी पढ़ाई की होती तो इस बारे में सोच सकती थी, लेकिन मुझे लगता है कि मुझमें ऐसा कुछ नहीं है. तो ऐसा नहीं है कि मैं यूँ ही चली जाऊँगी.”

उन्होंने कहा कि उनके पॉलिटिक्स में आने की खबर पूरी तरह से झूठ और निराधार है. एक और सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की अन्य एक्ट्रेस के पॉलिटिक्स में जाने पर वो प्राउड फील करती हैं, जिसके पास टैलेंट और इन्ट्रेस्ट है उसे जरूर जाना चाहिए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles