कार में हेलमेट न पहनने पर UP पुलिस ने काट दिया 1000 का चालान!

कार में हेलमेट न पहनने पर UP पुलिस ने काट दिया 1000 का चालान!
यूपी के हमीरपुर जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी कार में सीट बेल्ट के साथ हेलमेट लगाकर बैठा है। इस शख्स का पुलिस ने हेलमेट ना लगाकर कार चलाने पर एक हजार रुपए का चालान काट दिया था। इसके बाद कार चालक अब हेलमेट लगाकर कार चलाने पर मजबूर है।
कार चला रहे युवक का चालान कटा, कारण हेलमेट न पहनना! | Loktej ज़रा हटके,  प्रादेशिक News - Loktej
मिली जानकारी के मुताबिक मामला हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना कस्बे का है। यहां पुलिस ने अखबार की सप्लाई करने वाले एक कार ड्राइवर का इसलिए चालान काट दिया क्योंकि उसने कार के अंदर हेलमेट नहीं पहना था। इसके बाद गाड़ी का मालिक डर गया है और अब सीट बेल्ट के साथ हेलमेट पहन कर कार चला रहा है।
चालान कटने वाले शख्स का नाम पवन कुमार है, जो अपनी क्रूजर कार से अखबार की सप्लाई करते हैं। ये मामला 18 अप्रैल का है। पवन इस दिन अखबार सप्लाई करके आ रहे थे तभी थाने पर तैनात पुलिस ने गाड़ी रोककर कार का फोटो खींचा आर 1000 का चालान काट दिया। पवन को इस चालान का मैसेज फोन पर मिला। तो वह हैरत में पड़ गया, इसके बाद से ही कार का मालिक कार चलाते समय हेलमेट पहन रहा है।
msg891835523-15139.jpg

 

बता दें इस मामले को लेकर जब पवन ने इस चालान की शिकायत सीनियर अधिकारियों से की तो उन्हें चालान रद्द करने का आश्वासन दिया गया। हालांकि, पवन के मुताबिक अब  तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है। वहीं जिले की एसपी दीक्षा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह चालान ऑनलाइन किए जाते है, जिनमें कई बार फीडिंग में गलती हो जाती है, चालान को रद्द करा दिया जाएगा। बहरहाल, पुलिस भले ही इस चालान को रद्द कर दे, लेकिन फिलहाल तो मामला चर्चा में है।
Previous articleअयोध्या में बड़ा सड़क हादसा, 7 की मौत 40 से ज्यादा लोग घायल
Next articleMaruti Suzuki की इस कार में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, कंपनी ने वापस मंगवाई 7213 कारें