रोड शो के दौरान केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नया ट्विस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मोती नगर इलाके में एक रोड शो के दौरान 4 मई को एक युवक ने हमला कर दिया था और गाड़ी पर सवार केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया था। अब एक सप्ताह के भीतर इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली के सीएम को थप्पड़ मारने वाले सुरेश ने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी है। साथ ही कहा है- ‘मुझे नहीं पता कि मैंने अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ क्यों मारा? मैं इसके लिए माफी चाहता हूं।’

फिलहाल इस मामले में आरोपित सुरेश का दावा है कि वह किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है और न ही किसी दल में शामिल हुआ है। सुरेश का यह भी कहा है कि उसे किसी ने इस कृत्य को अंजाम देने के लिए नहीं कहा। उसके मुताबिक, पुलिस ने उसके साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया। पुलिस ने उसे अहसास कराया कि तुमने गलत हरकत की है। यहां पर बता दें कि 4 मई की शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था। रैली के दौरान सुरेश नाम के शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था। दरअसल केजरीवाल 4 मई की शाम को मोती नगर में एक रोड शो कर रहे थे, तभी सुरेश ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

गौतम गंभीर पर मनीष सिसोदिया का आपत्तिजनक ट्वीट- तेरी हिम्मत कैसे हुई

वहीं, इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि भाजपा के इशारे पर युवक ने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा है। दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर कहा था कि क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है।

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने इस घटना के लिए खुद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने ट्विटर कर कहा था कि रोड शो फ्लॉप, जनता गायब और नौटकी शुरू हो गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles