Wednesday, April 2, 2025

उत्तराखंड- पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई गई छात्रा, दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम

बीते दिन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. कॉलेज की छात्रा पर एक दरिदें ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. बता दें की छात्रा कॉलेज से पेपर देकर आ रही थी. तभी आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया था.

पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाई गई छात्रा ने सात दिन अपनी जिंदगी की जंग लड़ी. लेकिन रविवार को छात्रा ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान को दम तोड़ दिया. खबरों के अनुसार मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया कि मौत करीब 11 बजे हुई. आपको बता दें की छात्रा का शरीर 70 फीसदी तक जल चुका था.

बताते चलें की बीते रविवार को छात्रा कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही थी, और उसी समय रास्ते में गहड़ गांव का मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा. कुछ देर पीछा करने के बाद एक सुनसान जगह कच्चे रास्ते पर उसने छात्रा को जबरन रोका और उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी. छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. कुछ देर बाद मौके से गुजर रहे एक ग्रामीण ने छात्रा को जली हुई हालत में रास्ते में पड़ा देखा तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने पीड़ित छात्रा के बयान पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

इंसाफ की मांग
रविवार होने की वजह से आज पोस्टमार्टम नहीं हो पाएगा. बता दें की जब उत्तराखंड से मामले के आईओ आएंगे तो  उसके बाद ही पोस्टमार्टम शुरू हो पाएगा. पीड़िता की मां का कहना है की युवक उनकी बेटी को काफी दिनों से  परेशान कर रहा था. जिसके बाद उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. लड़की का पूरा परिवार और आसपास के लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles