ठाणे की एक अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी को 30 अप्रैल को कोर्ट के सामने पेश होने का समन भेजा है. यह मामला सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या से जुड़ा है. राहुल गाँधी और सीताराम येचुरी ने इस मामले में आरएसएस पर साजिश का आरोप लगाया था.
आरएसएस कार्यकर्ता विवेक चम्पनेरकर ने राहुल गाँधी और सीताराम येचुरी के खिलाफ मानहानि का दावा ठोंका था, जिसके बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया है.
क्या है पूरा मामला
बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के तुरंत बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया था कि कोई भी शख्स जो आरएसएस या बीजेपी के खिलाफ बोलता है उस पर न केवल हमला किया जाता है, बल्कि उन्हें मार दिया जाता है. आरएसएस के लोग एक खास विचारधारा को थोपने की कोशिश करते हैं और आप सभी को पता है कि ये भारत की संविधान की आत्मा के खिलाफ है. इसी मामले में आरएसएस कार्यकर्ता ने केस दर्ज कराया था. इसी तरह सीताराम येचुरी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया.