पांचवें चरण के चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में जबरदस्त सख्ती बरती जा रही है। पश्चिम बंगाल में तैनात विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे ने बताया है कि केन्द्रीय बलों की 578 कंपनियों को राज्य में बुला लिया गया है। इन्हें पांचवें चरण के चुनाव के मद्देनजर सभी पोलिंग बूथ पर तैनात किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 142 क्विक रेस्पॉन्स टीमों को भी पश्चिम बंगाल बुलाया गया है। इसमें भी केन्द्रीय बलों के जवान होंगे। ये टीमें किसी भी वक्त किसी भी जगह पहुंचने में सक्षम होंगी। बीते चार चरणों में जब भी पश्चिम बंगाल में वोटिंग हुई, तो हिंसा की खबरें आईं। इसे देखते हुए ही यह सख्ती बरती जा रही है।
बता दें कि पांचवें चरण के चुनाव में सात राज्यों की 51 सीटों पर 6 मई को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में पश्चिम बंगाल के साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार की सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी सहित कई दिग्गजों को अग्निपरीक्षा से गुजराना होगा। पश्चिम बंगाल की बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग सीट पर वोटिंग होगी।