UP पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाएगी आम आदमी पार्टी, संजय सिंह ने किया ऐलान

लखनऊ: राजधानी दिल्ली की सत्ता पर आसीन आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) अब देश के सबसे बड़े प्रदेश यानि उत्तर प्रदेश में अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रही है। इसी का नतीजा है कि आप ने पूरे दमखम से यूपी के पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) लड़ने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने खुद इसकी घोषणा की है।

उपचुनाव से आप रहेगी दूर

संजय सिंह ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम 24 करोड़ जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में जातियों का नहीं जनता का राज चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आरोपियों की जाति देखी जा रही है। सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ रही है, न ही हम किसी को समर्थन दे रहे हैं। हालांकि पंचायत चुनाव के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: CM योगी का ऐलान, UP में समर्थन मूल्य पर ही बिकेगा धान, DM की होगी जिम्मेदारी

मिशन शक्ति पर संजय का तंज

यूपी की मिशन शक्ति के बहाने संजय सिंह ने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी वार किया। उन्होंने कहा कि मिशन का संदेश है कि महिलाओं की आबरू और इज्जत को तार-तार करने के लिए अपनी शक्ति दिखाओ। सिंह ने हालिया गैंगरेप की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां बच्चियों को न्याय नहीं मिल रहा और वह मौत को गले लगा रही हैं।

पंचायत चुनाव हुआ हाईफाई

बता दें कि पंचायत चुनाव राजनीतिक पार्टियां अबतक पर्दे के पीछे से ही समर्थन किया करते थे, लेकिन इस बार अधिकांश पार्टियां खुलकर चुनावी मैदान में उतर आईं हैं। जहां कांग्रेस ने घोषणापत्र और सदस्यता समेत कई कमेटियां गठित की हैं वहीं बीजेपी ने बाकायदा हर जिले में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सपा और बीएसपी ने भी पंचायत स्तर पर भी बैठकें शुरू कर दी हैं।

Previous articleयूपी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 30 हजार, 24 घंटे में 30 लोगों की गई जान
Next articleयूपी उपचुनाव: सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम खान भी, कई दिनों से हैं जेल में बंद