Aamir khan birthday special: इन डायलॉग्स ने बनाया आमिर खान को एक्टिंग का बादशाह

बॉलीवुड में अगर कोई ऐसे खान है जिनकी फैन फॉलोइंग उनकी स्टार पावर से ज़्यादा उनकी एक्टिंग पर फ़िदा होती है , तो वो हैं आमिर खान!

14 मार्च 1965 को जन्मे मोहम्मद आमिर हुसैन खान पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड की फिल्मों पर राज कर रहे हैं। ‘होली’ नामक एक छोटी फीचर फिल्म में एक नगण्य रोल करने के बाद आमिर खान ने जूही चावला के साथ ‘क़यामत से क़यामत तक’ में अपना पहला प्रभावी रोल किया जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।

उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में ‘ यादों की बरात’ में भी एक किरदार निभाया था और तब से लेकर अब तक उन्हें 4 नेशनल फिल्म अवार्ड, 7 फिल्मफेयर अवार्ड्स से नवाज़ा जा चुका है। यही नहीं , 2003 में उन्हें पद्म श्री  और 2010 में पद्म भूषण सम्मान भी दिए जा चुके हैं।

वैसे तो आमिर खान एकलौते ऐसे कलाकार है जो अपनी हर चीज को प्रवेक्ट देखना पसंद करते है चाहे उनको इसके लिए कढ़ी मेहनत क्यों ना करनी पड़े। इसकी वजह से तो वो आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्टनिशट के नाम से जानें जाते है …उनकी फिल्मों की सबसे ख़ास बातों में से एक होती है उनके डायलॉग्स की क्वालिटी। उनकी फिल्मों में उंनके कई डायलॉग्स ऐसे हैं जिन्होंने आज तक लोगों के जुबान पर रटे हुए है । आइये आपको रू ब रू कराते हैं कुछ उन्हीं यादगार डायलॉग्स से जिनके सहारे आमिर ने हमारे दिलों में जगह बनायी:

हमसे दूर जाओगे कैसे, दिल से हमें भुलाओंगे कैसे, हम वो खुशबू है जो सांसों में बसते हैं, खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे।

लाइफ इस अ रेस, इफ यू डोंट रन फास्ट, यू विल बी लाइफ अ ब्रोकन अंडा।

ज़िंदगी जीने को दो ही तरीके होते है, एक तो जो हो रहा उसे होने दो, बर्दाश्त करते जाओ….या फिर ज़िम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की।

विश्वास और घमंड में बहुत कम फ़र्क है, मैं कर सकता हूं, ये मेरा विश्वास है सिर्फ मैं ही कर सकता हूं, ये मेरा घमंड है।

मसखरे का खेल धोके का खेल होता है, जिसमें ऑडियंस को लगता है कि जीत उनकी हो रही है, लेकिन जीतते हम हमेशा है।

कॉलेज के गेट के इस तरफ हम लाइफ को नचाते है, और दूसरी लाइफ हमें नचाती है।

दुनिया में ऐसे ऐसे हीरे पैदा हुए है जिन्होंने सारी दुनिया का नक्शा ही बदल कर रख दिया है, क्योंकि ये दुनिया को अपनी नजर से देखते है।

बच्चा क़ाबिल बने क़ाबिल, कामयाबी तो साली झख मार के तुम्हारे पास आएगी।

लड़ेंगे तो खुन बहेगा, नही लड़ेंगे तो ये खून चूस लेंगे।

अब जिसका खून ना खोला, खून नही वो पानी है, जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है।

मैं वो बला हूं जो तुम सबको कच्चा चबा जाऊ और डकार भी ना लूं।

लाइफ में तीन चीजों के पीछे कभी नही भागना चाहिए, बस, ट्रेन, और छोकरी, एक जाती है तो दूसरी आती है..दूसरी जाती है तो तीसरी आती है।

मैं अपने मुल्क को अपना घर समझता हूं।

मारी छोरियां छोरो से कम है का

बंदुक बड़ी बेवफा माशुका होती है, कब किधर मुह मोड़ ले कोई भरोसा नही।

गोरे पतलुन पहन के ई खेल का क्रिकेट कहात है, और हम लंगोटी बांध कर गिल्ली डंडा।

तू जानता नही है अपुन को, इस ऐरिया में अपुन वर्ल्ड फैमस है वर्ल्ड फैमस

फिलहाल आमिर अपने आने वाले प्रोजेक्ट महाभारत में बिज़ी है.जिसका इंतेजार सभी बेसब्री से कर रहे है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles