सीएम केजरीवाल ने कहा- नाचने वाले को वोट मत देना, मनोज तिवारी बोले- जनता बताएगी

सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के आम आदमी प्रत्याशी दिलीप पाण्‍डेय के पक्ष में जनसभा करते हुए बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के खिलाफ अमर्यादित शब्द कहे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है। लेकिन दिलीप पाण्‍डेय को नाचना नहीं आता। हां, दिलीप पाण्‍डेय को काम करना आता है। इस बार नाचने वाले को वोट मत देना, काम करने वाले को वोट देना। काम करने वाला आपकी समस्याएं खत्म कर देगा, लेकिन नाचने वाला कुछ नहीं कर पाएगा। नाचने वालों आपने सांसद बनाया, तो उसने कुछ नहीं किया।

शुक्रवार को हुई इस जनसभा में अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी में रोष है। इस बारे में शनिवार को मीडिया के सामने मनोज तिवारी ने कहा, ‘केजरीवाल मुझे गाली दे रहे हैं यानी कि वो पूर्वांचल के लोगों को गाली दे रहे हैं। अब वही लोग चुनाव में बताएंगे कि ऐसे बयान देने वालों का क्या नतीजा होता है।’

Previous articleमनोज तिवारी के रोड शो में सपना चौधरी के दीदार के लिए बेकाबू हुए लोग, करना पड़ा लाठी चार्ज
Next articleफतेहपुर में अमित शाह ने कहा, साध्‍वी बीजेपी की लक्ष्मीबाई