हरिद्वार नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय सैनी ने भूपतवाला स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम पहुंचकर स्वामी ऋषिश्वर आनंद एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से आशीर्वाद लिया और AAP के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किया। इस दौरान संजय सैनी ने कहा कि संत महापुरुषों से विश्व भर में भारत की एक अलग पहचान है और संत परंपरा पूरे विश्व में भारत को महान बनाती है।
उन्होंने कहा कि संतो ने सर्वदा ही समाज को नई दिशा दिखाई है और संत ही अपने भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देखकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
विधानसभा चुनाव में संतों के आशीर्वाद के बिना जीत संभव नहीं है। इसलिए जो भी संतों की शरण में पहुंचता है उसका कल्याण निश्चित ही होता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। महंगाई और बेरोजगारी से परेशान आम जनता तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को पसंद कर रहा है। जिस कारण उत्तराखंड में AAP का ग्राफ निरंतर उठता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आम जनमानस के आशीर्वाद से यदि सरकार बनती है तो गरीब, निर्बल, मध्यमवर्ग से लेकर सभी लोगों के हितों में काम किया जाएगा। शहर का सुंदरीकरण और जलजमाव की परेशानी को सबसे पहले हल करने का काम आम आदमी पार्टी की सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि AAP में ही सभी वर्गों का हित सुरक्षित है। लोगों को अपने भविष्य का ध्यान रखते हुए ही वोट देना चाहिए। इस दौरान स्वामी ऋषिश्वरानंद एवं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।