दिल्ली में इस साल भी दिवाली पर पटाखों पर बैन रहेगा। दिल्ली सरकार ने सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण को देखते हुए यह कदम उठाया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह बैन 2025 के जनवरी तक लागू रहेगा।
इस बार पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक लगाई गई है। इसके लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, DPCC (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) और राजस्व विभाग मिलकर कार्य योजना तैयार करेंगे। गोपाल राय ने यह भी कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार 21 फोकस पॉइंट्स पर विंटर एक्शन प्लान तैयार कर रही है।
गुरुवार को गोपाल राय ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली सचिवालय में विंटर एक्शन प्लान के बारे में जानकारी दी। इस प्लान के तहत 21 बिंदुओं पर आधारित उपाय किए जाएंगे ताकि सर्दियों में प्रदूषण की समस्या से निपटा जा सके।
दिल्ली में हर साल सर्दियों में प्रदूषण और धुंध की समस्या बढ़ जाती है, जो लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना देती है। सरकार हर साल इस समस्या से निपटने के लिए विभिन्न उपाय करती है और इसी कड़ी में इस बार भी पटाखों पर बैन लगाया गया है।