राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे जल संकट को लेकर जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थीं. अचानक देर रात को उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया. आतिशी ने 21 जून से भूख हड़ताल की शुरुआत की थी. इतने दिन खाना न खाने की वजह से आतिशी का शुगर लेवल गिरने लगा, शरीर में कीटोन बढ़ गया और ब्लड प्रेशर भी कम होने लगा. AAP की तरफ से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘रात से ही अतिशी का ब्लड शुगर लेवल गिर रहा था. जब हमने उनका ब्लड सैंपल दिया तो शुगर लेवल 46 निकला था. जब हमने पोर्टेबल मशीन से उनका शुगर लेवल चेक किया तो लेवल 36 निकला. डॉक्टर जांच कर रहे हैं और उसके बाद ही वे कोई सुझाव देंगे.’
आतिशी का 2.2 किलो वजन घटा
आप ने एक बयान में बताया था कि हगंर स्ट्राइक के चलते आतिशी का वजन और ब्लड प्रेशर तेजी से घट रहा है. लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल के डॉक्टरों ने आतिशी को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह भी दी थी. वहीं आप की ओर से सामने आए बयान में कहा गया कि आतिशा का वजन 21 जून को भूख हड़ताल पर बैठने से पहले 65.8 किलोग्राम था, जो अब 63.6 हो गया है.