AAP leader Vijay Nair: लिक्वायर पॉलिसी केस आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। खबरों के अनुसार दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर और नामी बिजनेसमैन अभिषेक बोइनपल्ली को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। AAP नेता विजय नायर और बिजनेसमैन अभिषेक बोइनपल्ली को दिल्ली लिक्वायर पॉलिसी में वित्तीय अनियमितता के तहत अरेस्ट किया गया है।
प्राप्त जानकारी की माने तो, इससे पूर्व दोनों को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भी अरेस्ट किया था। जिसके बाद से दोनों ज्यूडिशियल कस्टडी में थे। दिल्ली आबकारी नीति के आप के विजय नायर की बेल पर सुनवाई होनी थी। परंतु इससे पूर्व ही उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने अरेस्ट कर लिया
Ex-AAP communication in charge & businessman Vijay Nair approaches Delhi HC alleging that sensitive info related to his case related to New Excise policy is being leaked to media by CBI-ED. HC asks CBI-ED to place the officially released press communications. Next hearing Nov 21. pic.twitter.com/K9reSwZzJv
— ANI (@ANI) November 14, 2022
व्यापारी विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद AAP ने आरोप लगाया था कि नायर का लिक्वायर पॉलिसी से कोई संबंध नहीं है। आम आदमी पार्टी ने नायर को मीडिया स्ट्रेटजिस्ट बताया था। दल का कहना था कि नायर गुजरात इलेक्शन के लिए स्ट्रेटजी बना रहे थे.। इससे घबराकर उन्हें अरेस्ट किया गया है।