नई दिल्ली– आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस मेनिफेस्टो में AAP ने 28 बड़े वादे किए हैं. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को खुली चुनौती दी है कि “बीजेपी कल 1 बजे तक अपने उम्मीदवार का घोषणा करें, जो भी उम्मीदवार होगा मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं”
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।जिस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को खुली चुनौती दे डाली है।सीएम अरविंद केजरवाल का कहना है कि बीजेपी कल दोपहर 1 बजे तक अपना मुख्यमंत्री कैंडिडेट का नाम बता दें मैं उससे खुली बहस करने के लिए तैयार हूं।
पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात की. इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी का मुख्यमंत्री कैंडिडेट रहा. दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘मैं किसी भी पार्टी से बहस करने के लिए तैयार हूं, कोई भी बहस करने के लिए आ जाए. बीजेपी वाले अपना सीएम कैंडिडेट का नाम बता दें तो मैं बहस के लिए तैयार हदिल्ली के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच आर-पार की लड़ाई तेज हो गई है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो आया और इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को खुल्ला चैलेंज दे दिया. दिल्ली सीएम ने कहा कि बीजेपी वाले कल दोपहर एक बजे तक अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट का नाम बता दें, मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं.
देखें वीडियो- लेकिन…जीतेगा तो केजरीवाल!
अमित शाह पर निशाना
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता चाहती है कि सीएम पद का चेहरा कौन होगा? अमित शाह भी कह रहे हैं कि आप बीजेपी को वोट दें और सीएम मैं तय करूंगा, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी को वोट दे और बीजेपी को दिया गया वोट बेकार चला जाएगा।
बीजेपी को केजरीवाल की चुनौती
केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सीएम कैंडिडेट का नाम बताएं और मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं. अरविंद केजरीवाल बोले कि आज अमित शाह चाहते हैं कि दिल्ली वाले उनको ब्लैंक चेक दे दें और वो सीएम का नाम लिख देंगे.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी काफी पहले से बीजेपी को इसी मसले पर घेर रही है.तो वहीं भाजपा कह रही है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चुनाव लड़ रहे हैं।