आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने INDIA गठबंधने के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। स्वाती मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के घर हुई उनकी पिटाई के संबंध में ये पत्र लिखा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने दो पन्नों का लेटर लिखकर अपना दर्द बयान किया है।
सीएम के घर किया गया चरित्र हरण
मालीवाल ने कहा पिछले 18 सालों से उन्होंने जमीन पर काम किया है। 9 सालों से वह महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई की है। बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके, महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मुकाम पे खड़ा किया है। ऐसे में दुख की बात ये कि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर पीटा गया और उसके बाद उनका चरित्र हरण भी किया गया। इसीलिए वह अब INDIA गठबंधन के नेताओं से मिलने वाली हैं और इसके लिए समय मांगा है।
पिछले 18 सालों से मैंने ज़मीन पे काम किया है और 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई करी है। बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके, महिला आयोग को एक बहुत ऊँचे मक़ाम पे खड़ा करा है। पर बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पे बुरी तरह पीटा गया, फिर मेरा… pic.twitter.com/Pp0IcChPb9
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 18, 2024
अकेलेपन का कर रहीं सामना
मालीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि पिछले एक महीने में उन्होंने खुद महसूस किया है कि न्याय के लिए संघर्ष करने वाली एक पीड़िता को किस तरह की पीड़ा और अकेलेपन का सामना करना पड़ता है। वह इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए INDIA गठबंधन के नेताओं से समय चाहेंगी।
AAP के नेताओं कार्यकर्ताओं पर लगाए ये आरोप
INDIA गठबंधन को लिखे पत्र में मालीवाल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन पर ओछी टिप्पणी कर रहे हैं। उनकी प्रतिष्ठा, चरित्र और विश्वसनीयता को कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक बदनामी अभियान शुरू किया गया है। तब से उन्हें कई बार बलात्कार और जान से मारे जाने की धमकियां मिल रही हैं।