दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी आज पीएम आवास का घेराव करेगी. प्रदर्शन को देखते हुए लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीएम आवास के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. वहीं, बीजेपी अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांग रही है.
पीएम मोदी के आवास के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य हिस्सों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. विरोध के मद्देनजर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, और यह भी कहा है कि तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और केमल अतातुर्क मार्ग पर वाहनों को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
#WATCH | Delhi | Deputy Commissioner of Police, Devesh Kumar Mahla says, "No permission has been granted (to AAP for protest). We have made sufficient deployment at the PM residence and Patel Chowk metro station to maintain law and order. No march or demonstration will be… pic.twitter.com/whwOOHHnfS
— ANI (@ANI) March 26, 2024
अधिकारियों ने बताया कि आप के सभी विधायक और पदाधिकारी आज सुबह पार्टी मुख्यालय पर एकत्र होंगे और फिर प्रधानमंत्री आवास तक मार्च करेंगे. इस बीच, भाजपा के विशाल मार्च का नेतृत्व दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा करेंगे, जो फिरोज शाह कोटला स्टेडियम से दिल्ली सचिवालय तक होगा. रविवार को भी आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें इंडिया ब्लॉक के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह से केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया उससे लोगों में गुस्सा है.
आम आदमी पार्टी ने एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया, जिसके तहत पार्टी के सभी नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया DP को बदलकर ‘मोदी का सबसे बड़ा डर-केजरीवाल’ लिखा. आप की वरिष्ठ मंत्री आतिशी ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं तक पार्टी के सभी नेता एकजुटता दिखाने के लिए इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डिस्प्ले पिक्चर बनाएंगे.
आतिशी ने कहा कि हमने इस साल हम होली नहीं खेलेंगे. रंग नहीं खेलेंगे क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया है. इन्होंने देश से लोकतंत्र को ख़त्म करने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मैं आप सभी से इस होली पर आह्वान करती हूं क्रूरता और बुराई के ख़िलाफ़ इस जंग में हमारे साथ आइए. ये सिर्फ़ AAP की नहीं, बल्कि पूरे दिल्ली और देश के लिए लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है.