लोकसभी चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान के साथ ही पार्टियों में नए चेहरे शामिल हो रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हैं. आप के उम्मीदवारों की लिस्ट में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी मां वाल्मीकि का नाम सामने आया हैं. आम आदमी पार्टी ने भवानी मां को इलाहाबाद से लोकसभा का टिकट दिया हैं. इसके साथ ही आप ने यूपी में तीन और उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा हैं. शुक्रवार को आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसका ऐलान किया हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टि यूपी की लालगंज, संभल और देहात सीट से भी चुनाव लड़ने जा रही है.
खबरें आ रही थी कि भवानी मां पहले बीजेपी और अन्य दलों से टिकट मांग रही थीं लेकिन उन्हें टिकट नही मिल सका. जिसके बाद वह आम आदमी पार्टि में शामिल हुई. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अपने यूपी के तीनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी किया हैं. जिसमें लालगंज (SC) से इंजिनियर अजीत सोनकर, संभल से अंजु सैनी और कानपुर देहात से आशुतोष ब्रह्मचारी शामिल हैं.
इस बार के कुंभ मेले में किन्नर अखाड़ा सबसे ज्यादा चर्चा का विषय था. इस कुंभ में 14 अखाड़ों ने शिरकत की थी. जिसमें 14वें अखाड़े रुप में किन्नर अखाड़े को शामिल किया गया था. भवानी नाथ वाल्मीकि इस अखाड़े की महामंडलेश्वर हैं.
बता दें कि भवानी साल 2016 में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के किन्नर अखाड़े में धर्मगुरु बनी थीं। उन्हें स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने साल 2017 में महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी. भवानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब जिस वक्त उन्हें पता चला कि वह किन्नर हैं. तब उन्हें किन्नर और सामान्य स्त्री-पुरुष के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं था। भवानी ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया हैं. इसके बाद ही उन्होंने साल 2016 में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के किन्नर अखाड़े में धर्मगुरु बनी थीं। उन्हें स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने साल 2017 में महामंडलेश्वर की उपाधि दी।