लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां किसी न किसी मुद्दे को उठा कर जनता से पूर्ण बहुमत पाने की जहमत मे लगी हुई है. हाल फिलहाल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पश्चिमी दिल्ली के द्वारका पहुंचे थे. जहां केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के मुद्दे पर लोगों से वोट की अपील की। अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दिल्ली की सातों सीट जिताने की अपील की और दावा किया कि सातों सीट जीतने पर, आम आदमी पार्टी 2 साल के अंदर दिल्ली को पूर्ण राज्य का हक दिला देगी।
बता दें कि जनता को पूर्ण राज्य के लिए जागरूक करने के मकसद से आम आदमी पार्टी 10 मार्च से एक नया कैम्पेन भी शुरू करने जा रही है. जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के लिए कैंपेन सांग भी जारी कर दिया है. केजरीवाल ने खुद अपने ट्वीटर अकांउट पर सॉन्ग शेयर किया है इसके साथ केजरीवाल ने लिखा है- ‘ये गाना जरुर सुनें, ये दिल्ली के लोगों की आवाज़ है’
AAP ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली का 'कैंपेन सॉन्ग' जारी किया।
'दिल्ली का हक़, पूर्ण राज्य'
लेखक और गायक: दिलीप पांडेय (AAP के उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार) pic.twitter.com/4DGYtvLq2q
— Sharad Sharma (@sharadsharma1) March 6, 2019
इस कैंपेन सॉन्ग का शीर्षक है ‘दिल्ली का हक़ पूर्ण राज्य’. आम आदमी पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि आगामी लोकसभा चुनाव वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर लड़ेगी इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए उसका कैंपेन सॉन्ग भी पूर्ण राज्य पर ही आधारित है. इस गाने के जरिए आम आदमी पार्टी यह बताने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली अगर पूर्ण राज्य हो जाएगा तो कैसे दिल्ली की व्यवस्था में सुधार आएगा. इस गाने के जरिए बीजेपी पर भी निशाना साधा गया है, क्योंकि बीजेपी पहले पूर्ण राज्य का समर्थन करती रही लेकिन केंद्र में सरकार आने के बाद उसने अपने विचार बदल लिए. आम आदमी पार्टी नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडे ने इस गाने को तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाई है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली की साथ में से 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.